UP Congress Manifesto: सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ, बिजली का बिल करेंगे हाफ, पढ़ें ऐलान
UP Congress Manifesto 2022: 'उन्नति विधान' सार्वजनिक करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों से बात करके इसे जारी किया गया है. खास बात तो यह है कांग्रेस ने छोटे व्यापारियों को 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का ऐलान किया है.
UP Congress Manifesto 2022: कांग्रेस की ओर से बुधवार को यूपी चुनाव 2022 के लिए ‘उन्नति विधान’ घोषणा पत्र जारी किया गया. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. इसे सार्वजनिक करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों से बात करके इसे जारी किया गया है. खास बात तो यह है कांग्रेस ने छोटे व्यापारियों को 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का ऐलान किया है.
LIVE: कांग्रेस का उन्नति विधान |
उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य का विधान
#यूपी_का_उन्नति_विधान
https://t.co/GP66ygL32Ehttps://t.co/laPrX7dvyE— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 9, 2022
कांग्रेस का ‘उन्नति विधान’ घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. पिछले दिनों, सबसे पहले हमने महिलाओं के लिए प्रतिज्ञा जारी की. फिर युवाओं के लिए प्रतिज्ञा जारी की. आज हम समस्त प्रदेश के लिए आपके सामने नई प्रतिज्ञाएं सामने लाए हैं.’ वहीं, इस घोषणा पत्र को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘घोषणा पत्र सभी पार्टियां निकालती हैं लेकिन हमने प्रियंका जी के निर्देश पर जनता से संवाद किया. सभी जनपदों में पहुंचे. बहुत से लोगों के साथ चर्चाएं कीं. विशेषज्ञों की राय ली. विभिन्न समूहों और आम जनता से बात की. इसके बाद हमारा उन्नति विधान तैयार हुआ है.’
सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा.
जिन परिवारों को कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी उन्हें 25 हजार की मदद करेंगे.
20 लाख नौकरियां देंगे. 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा.
8 लाख नए रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे.
बीमार होने पर लोगों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा.
आवारा पशुओं का नुकसान झेलने वालों को तीन हजार की मदद दी जाएगी.
आमजन को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा.
आवारा पशुओं का नुकसान झेलने वालों को तीन हजार की मदद दी जाएगी.
गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी. इसमें 2 रुपए किलो में गोबर खरीदा जाएगा.
सफाईकर्मियों को नियमित करेंगे. आउटसोर्सिंग बंद करेंगे.
झुग्गी वाली जमीन आपके नाम की जाएगी.
महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग होगी.
पूर्व सैनियों के लिए एक विधानपरिषद की सीट.
पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमों को खत्म करेंगे.
ग्राम प्रधान का वेतन छह हजार महीना और चौकीदारों का पांच हजार तक बढ़ाएंगे.
शिक्षकों के खाली दो लाख पदों को भरा जाएगा.
एडहॉक शिक्षकों और शिक्षामित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा.
संस्कृत और ऊर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे.
अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.