UP Chunav 2022: डिप्टी CM केपी मौर्य सपा पर बोले- कमल का बटन इतना दबाओ कि अपराधी पैदा होने से डरे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार कमल का बटन इतना दबाओ कि अपराधी पैदा होने से डरे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांपनाथ, नागनाथ व नेवलानाथ सब एक हो जाएं, इसके बाद भी भाजपा की जीत नहीं रोक पाएंगे.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बिधनू के मझावन हरदौली गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस बीच सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला किया. इस बार कमल का बटन इतना दबाओ कि अपराधी पैदा होने से डरे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांपनाथ, नागनाथ व नेवलानाथ सब एक हो जाएं, इसके बाद भी भाजपा की जीत नहीं रोक पाएंगे.
Also Read: UP Election 2022: शाहजहांपुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- साइकिल का बटन दबा तो जन्म लेंगे गुंडे और माफिया
‘साइकिल लगातार तीन बार पंचर हुई’
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने जनसभा में करारा तंज करते हुए कहा कि चुनाव में यदि लोग गलती से भी समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान को दबाएंगे तो प्रदेश में गुंडे और माफिया दोबारा जन्म ले लेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘ईवीएम में कमल का बटन दबाने से किसी गरीब को आवास और राशन मिलेगा. जो साइकिल लगातार तीन बार पंचर हो रही है. सपाई उसे चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पहले ही चरण में साफ हो गया है कि सरकार किसकी बनने जा रही है.’
जनपद कानपुर नगर में बिठूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री अभिजीत सिंह सांगा जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया।
मैं आप सभी मतदाता गणों से अनुरोध करने आया हूं कि जनपद कानपुर की सभी सीटों पर कमल खिलाइए। pic.twitter.com/oADJ73tr5L— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 16, 2022
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में माफिया और गुंडों का सूबे से सफाया हो चुका है. मगर चुनाव में यदि लोग गलती से भी समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान को दबाएंगे तो प्रदेश में गुंडे और माफिया दोबारा जन्म ले लेंगे. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जनता का उत्साह बता रहा है कि भाजपा की सरकार प्रदेश में दोबारा बनने वाली है.
‘असली फिल्म दस मार्च के बाद होगी रिलीज’
उन्होंने सपा के महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा, ‘2019 के चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस और लोकदल सब एक हो गए थे. सबने ठान लिया था कि नरेंद्र मोदी को पीएम नहीं बनने देना है. मगर प्रदेश में उन्हें 64 सीटें मिलीं. सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ सब मिलकर भाजपा की सरकार बनने से नहीं रोक पाए तो अब क्या रोकेंगे?’ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में नारा था खाली मकान हमारा. भाजपा की सरकार में किसी गुंडे माफिया की हिम्मत नहीं पड़ी. अब तक तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है. असली फिल्म दस मार्च के बाद दिखाने का काम शुरू करेंगे.