Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा को 2017 में बहुत वोट दिया. मगर बुंदेलखंड की जनता को क्या मिला? उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि महोबा के किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या इन्हीं की सरकार में की है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बदायूं ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना लगते हुए कहा, ‘पंचायत चुनाव को याद कीजिए. इन लोगों ने वोट डालने गई महिलाओं के कपड़े तक फाड़ लिए थे. इस बार का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. बीजेपी को हराकर सपा की सरकार बनवाइए और संविधान को खत्म होने से बचाइए. उन्होंने तंज करते हुए पूूूछा कि इन लोगों ने 2017 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. मगर आज किसानों की आय आधी हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि कोरोना आया बहुत सारे लोग बीमार हो गए. सरकार दवाई का इंतजाम नहीं कर पाई. अस्पताल में बेड नहीं मिला. ऑक्सीजन नहीं मिला. जो सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई उसको हटाने का भी ये चुनाव है. सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे पाई. खाद नहीं दे पाई. जो सरकार किसानों को खाद और एमएसपी नहीं दे पाई वो किसानों के लिए खुशहाली कैसे लाएगी.
उन्होंने कहा कि यूपी विकास के साथ ही हर चीज में पिछड़ गया है. यहां पुलिस हिरासत में सबसे अधिक मौत हुई हैं. महिला अपराध की 50 फीसद शिकायत यूपी से हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने रोजगार देने के मामले में युवाओं से झूठ बोला है. मगर, हम सरकार बनने पर युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देंगे. युवाओं और छात्रों को लैपटॉप, छात्रवृत्ति समेत तमाम योजनाओं का फायदा भी मिलेगा.