चौथे चरण के तहत फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा सीट पर मतदान खत्म हो गया है. फतेहपुर में शाम 5 बजे तक 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
-
238-विधानसभा जहानाबाद-10.32%
-
239-विधानसभा बिन्दकी-09.50%
-
240-विधानसभा सदर-06%
-
241-विधानसभा अयाह शाह-10%
-
242-विधानसभा हुसैनगंज-09.27%
-
243-विधानसभा खागा-08.07%
-
कुल 09 बजे तक का मतदान-09.13%
चौथे चरण के तहत फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. फतेहपुर में सुबह 9 बजे तक 9.69 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Fatehpur Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 आगाज हो चुका है. तीन चरणों के बाद आज चौथे चरण का मतदान जारी है. वहीं बुधवार को फतेहपुर जनपद में भी मतदान हो रहा है. चौथे चरण के तहत फतेहपुर जिलें की 6 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. जिसमें फतेहपुर सदर (Fatehpur), खागा (Khaga), बिंदकी (Bindki) , हुसैनगंज (Husainganj), अयाह शाह, जहानाबाद में मतदान होना है. बता दें कि जनपद की छह विधान सभाओं में कुल 18 लाख नौ हजार चार सौ चौरासी मतदाता हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बार फिर वर्तमान विधायक विक्रम सिंह ताल ठोक रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस सीट से चंद्र प्रकाश लोधी पर दांव आजमाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अयूब अहमद ताल ठोक रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में विक्रम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्र प्रकाश लोधी को 31 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था.
-
इस विधानसभा सीट पर ओबीसी वर्ग के सबसे ज्यादा मतदाता हैं. इनमें लोधी और कुशवाहा वोटों की संख्या ज्यादा है. वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी अच्छी है.
-
कुल मतदाता – 332458
-
पुरुष मतदाता – 176913
-
महिला मतदाता – 155526
2017 के चुनाव में यहां बीजेपी को 5 और सहयोगी पार्टी अपना दल को एक सीट मिली. कहने का मतलब है फतेहपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन का कब्जा है. जिले की खागा विधानसभा सीट से वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के कृष्णा पासवान विधायक हैं. विधानसभा के मतदाताओं का समीकरण देखें तो इस सीट पर 1993 से लेकर 2017 तक हुए विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा को महज एक-एक बार ही सफलता मिली है. भारतीय जनता पार्टी ने कृष्णा पासवान को लगातार चौथी बार अपना प्रत्याशी बनाया है.
-
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
पिछड़ा वर्ग- 1.15 लाख
-
अनुसूचित जाति- 1 लाख
-
मुस्लिम- 45 हजार
-
कुर्मी- 30 हजार
-
यादव- 32 हजार
-
कुल मतदाता- 3,23,390
-
पुरुष- 1,75,446
-
महिला- 1,47,940
-
थर्ड जेंडर- 4
फतेहपुर जिले की बिंदकी विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अभी तक जीत दर्ज नहीं की है. यह जिला कानपुर और प्रयागराज के बीच पड़ता है. फतेहपुर जिले ने एक प्रधानमंत्री भी दिया है. इस सीट को कुर्मी बहुल माना जाता है. कुर्मी वोटर्स गेमचेंजर की भूमिका में होते हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 में बीजेपी के करन सिंह पटेल जीते थे.
-
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- 60 हजार
-
कुर्मी- 45 हजार
-
ओबीसी- 35 हजार
-
क्षत्रिय- 30 हजार
-
मुस्लिम- 30 हजार
-
ब्राह्मण- 23 हजार
-
बिंदकी विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 2,96,731
-
पुरुष- 1,62,487
-
महिला- 1,34,236
-
थर्ड जेंडर- 8
फतेहपुर जिले में साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद हुसैनगंज विधानसभा बना. यहां हुए दो विधानसभा चुनाव में एक बार बीएसपी और एक बार बीजेपी को जीत मिली है. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से बीजेपी के टिकट पर राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया को विजय मिली. जिसके बाद वो बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री बने. उन्होंने कांग्रेस की उषा मौर्या को हराया था. भाजपा ने राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह पर फिर भरोसा जताया है। वहीं, सपा ने पूर्व मंत्री स्व. मुन्ना लाल मौर्य की पत्नी ऊषा मौर्य को चुनाव में उतारा है. बसपा ने यहां फरीद अहमद को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने शिवाकांत तिवारी पर भरोसा जताया है.
-
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- एक लाख
-
अन्य पिछड़ा वर्ग- 90 हजार
-
मुस्लिम- 40 हजार
-
यादव- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 30 हजार