Varanasi: पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने दी राजनीति छोड़ने की चेतावनी, CM योगी से कैलाश जाने को क्यों कहा?
समाजवादी पार्टी के सेवापुरी विधानसभा से उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी, उनके मंत्री, सांसद या कोई भी आकर सेवापुरी से लड़ ले, इस सेवक के खिलाफ. उन्होंने दावा किया, ‘मैं चैलेंज देता हूं कि यहां से अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा.’
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को सभी पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के सेवापुरी सीट से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल नामांकन कराने के लिए पहुंचे और अपने नामांकन को 16 फरवरी को करने की बात कही. समाजवादी पार्टी के सेवापुरी विधानसभा से उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी, उनके मंत्री, सांसद या कोई भी आकर सेवापुरी से लड़ ले, इस सेवक के खिलाफ. उन्होंने दावा किया, ‘मैं चैलेंज देता हूं कि यहां से अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा.’
‘मेरे खिलाफ कोई भी लड़ ले, जीतूंगा मैं ही’
सुरेंद्र पटेल ने कहा कि वे 16 फ़रवरी को नामांकन करेंगे. अभी वे नामांकन कराने आये हैं. विपक्ष के साथ पूरी जनता खड़ी है. झूठ बोलने वालों के साथ सिर्फ़ जुमलेबाजी करने वाले लोग खड़े हैं. जनता के बीच में जाने के लिए तमामं मुद्दे हैं. महंगाई, झूठ, भ्रष्टाचार, कृषि प्रधान देश में 700 किसान मर गए. बीजेपी हमारे खिलाफ अभी तक प्रत्याशी ही नहीं तय कर पाई, कोई मेरे खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं होगा.
Also Read: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद वाराणसी कांग्रेस में उठापटक, रामनगर पालिका अध्यक्ष छोड़ सकती है पार्टी
‘राजनीति में सेवा करने आये हैंं, व्यापार करने नहीं आए’
इसी बीच उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ‘पीएम मोदी को ही हमारे खिलाफ लड़ा लें अब बीजेपी.उनके मंत्री, सांसदया कोई भी आकर सेवापुरी से लड़ ले इस सेवक के खिलाफ. मैं चैलेंज देता हूं कि यहां से अगर हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा. हम लोग राजनीति में सेवा करने आये हैंं, व्यापार करने नहीं आए हैं.’ बीजेपी से नाराजगी मेरी उसके बोले गए झूठ की वजह से है कि हम आएंगे तो महंगाई घटाएंगे, 2 करोड़ नौकरी देंगे, बेरोजगारी ख़त्म करेंगे. हम आएंगे तो देश विदेश से काला धन लाएंगे, हम जनता के साथ खड़े हैं.
जनता से जब देश का सबसे बड़ा नेतृत्व झूठ बोलेगा तो देश का क्या होगा, योगी आदित्यनाथ का गर्मी शांत करने वाले बयान पर कहा कि जिनको भी गर्मी शांत करनी है उत्तराखंड चले जाएं. कैलाश पर्वत पर गर्मी शांत कर लें. फिर से पीएम तीन दिन के लिए काशी आ रहे हैं. उनके प्रयोजन पर सुरेंद्र पटेल ने कहा कि वे आएंगे फिर से झूठ और जुमलेबाजी बोलेंगे. बस, इतनी अपील है कि वे झूठ बोलना छोड़ दें.
रिपोर्ट : विपिन सिंह