UP Chunav: 7वें चरण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने किया प्रचार, युवाओं से नौकरी और किसानों से MSP का वादा

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने जौनपुर (Jaunpur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए इस सरकार में सुविधा नहीं है. किसानों को उनके फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है. इन सके साथ न्याय सिर्फ सपा ही कर सकती है. सपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 2:21 PM

Mulayam Singh Yadav Jaunpur Visit: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने जौनपुर (Jaunpur) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत चुनौतियां हैं. नौजवानों को रोजगार देने का मुद्दा अब गंभीर हो गया है. इस विषय को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही उठा रही है. गरीबों के लिए इस सरकार में सुविधा नहीं है. किसानों को उनके फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है. इन सके साथ न्याय सिर्फ सपा ही कर सकती है. सपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है.

2017 में भी सपा संरक्षक मुलायम ने की थी सिर्फ दो रैली

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने साल 2017 के चुनाव में भी सिर्फ दो रैली की थीं. उनमें एक रैली शिवपाल यादव के लिए जसवंतनगर में और दूसरी जनसभा पारसनाथ यादव के लिए मल्हनी सीट पर पर की थी. दोनों सीटें सपा जीतने में कामयाब रही थी. इस बार भी मुलायम सिंह यादव की यूपी चुनाव के दंगल में मात्र दो ही रैली रखी गई हैं. इसमें एक अखिलेश की करहल सीट और दूसरी लकी यादव की मल्हनी सीट.

सातवें चरण के मतदान में क्या हुआ था 2017 में

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण (Seventh Phase/7th Phase) के तहत आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं. इस बीच 9 जिले की 54 सीट पर वोटिंग होगी. साल 2017 में सातवें चरण की कुल 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 36 सीटें जीती थीं, जबकि 11 सीटें एसपी, 5 बीएसपी और एक निषाद पार्टी को हासिल हुई थी.

इन विधानसभा सीट पर होगी लड़ाई

सातवें चरण के तहत रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा और बादशाहपुर विधानसभा सीट के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version