Gonda Vidhan Sabha Chunav 2022: गोंडा जिले में समाप्त हुई वोटिंग, शाम पांच बजे तक 54.21 प्रतिश हुआ मतदान

Gonda vidhansabha chunav 2022: गोंडा जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ. गोंडा जिले में 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत हुआ मतदान. गोंडा जिले से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 6:59 PM

गोंडा जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ. गोंडा जिले में 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत हुआ मतदान.

यूपी चुनाव के पांचवे चरण के दौरान आज मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. गोंडा जिले में भी आज वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक यहां 46.62% मतदान हुआ.

गोंडा जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर आज 27 फरवरी को मतदान जारी है. गोंडा जिले में 1 बजे तक 34.35 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • गोंडा : 11:00 बजे तक 22.64% मतदान

  • विधानसभा गोंडा सदर – 23.4%

  • विधानसभा मेहनौन- 24%

  • विधानसभा कटरा – 24.5 %

  • विधानसभा करनैलगंज- 22%

  • विधानसभा तरबगंज- 19.12%

  • विधानसभा मनकापुर- 23%

  • विधानसभा गौरा – 19%

UP Chunav 2022: गोंडा जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर आज 27 फरवरी को मतदान हो रहा है. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 7 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में बसपा (BSP) व सपा (Samajwadi Party) ने भाजपा (BJP) को घेरने के लिए मजबूत घेराबंदी की है. कांग्रेस (Congress) भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मैदान में है.

गोंडा जिले के कर्नलगंज में बूथ संख्या 85 पर ईवीएम खराब है. बहराइच-गोंडा के बॉर्डर पर कैथोली में बूथ संख्या 85 सुबह से अब तक नहीं शुरु हो सकी वोटिंग.

गोंडा में कुल 1661 मतदान केंद्र पर 2918 पोलिंग बूथ बनाय गए हैं जिनमें से 363 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. ये सभी मतदान केंद्र अर्ध सैनिक बल की सुरक्षा में रहेंगे. गोंडा की सात विधानसभाओं में 80 उम्मीदवारों के भविष्य का निर्णय 2450346 मतदाता करेंगे. गोंडा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1314412, महिला मतदाताओं की संख्या 1135788 व थर्ड जेंडर में 146 मतदाता हैं.

गौरा विधानसभा सीट

गौरा विधानसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी के प्रभात कुमार वर्मा विधायक हैं. उन्होंने 2017 में समाजवादी पार्टी के राम प्रताप सिंह को 29 हजार 855 वोटों से हराया था. इससे पहले 2012 में इस सीट से सपा के कुंवर आनंद सिंह ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने प्रभात कुमार वर्मा, बसपा ने निगार उस्मानी, सपा ने संजय विद्यार्थी और कांग्रेस ने रामप्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

तरबगंज विधानसभा सीट

तरबगंज विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी प्रेम नारायण पांडेय ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को 38,442 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने जीत हासिल की थी. तरबगंज को महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि भी कहा जाता है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने प्रेमनारायण पांडेय, सपा ने रामभजन चौबे, बसपा ने लालजी यादव और कांग्रेस ने त्वरिता सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

मनकापुर विधानसभा सीट

मनकापुर सुरक्षित सीट से 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमापति शास्त्री ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के रमेश चंद्र को 60,161 वोटों से हराया था. इससे पहले 2012 में सपा के बाबूलाल, 1996 से लेकर 2007 तक सपा के रामविशुन आजाद, 1993 में कांग्रेस से रामविशुन आजाद ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने रमापति शास्त्री, सपा ने रमेश गौतम, बसपा ने श्यामनारायण और कांग्रेस ने संतोष कुमारी को टिकट दिया है.

कर्नलगंज विधानसभा सीट

कर्नलगंज विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के योगेश प्रताप सिंह को 28,405 वोटों से हराया था. हालांकि अब बीजेपी से टिकट न मिलने पर अजय प्रताप सिंह बागी हो गए हैं और उन्होंने योगेश प्रताप सिंह को अपना समर्थन दे दिया है. यहां से बीजेपी ने अजय कुमार सिंह को टिकट दिया है.

कटरा बाजार विधानसभा सीट

कटरा बाजार विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के बावन सिंह जीते थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के बैजनाथ दुबे को 30 हजार 811 वोटों से हराया था. इससे पहले 2012 में भी बावन सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं, सपा के बैजनाथ दुबे 2002 और 2007 में, बीजेपी के बावन सिंह 1996 में, बीजेपी के राम सिंह 1991 और 1993 में जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने बावन सिंह, सपा ने बैजनाथ दूबे, बसपा ने विनोद शुक्ल और कांग्रेस ने ताहिरा बानो को प्रत्याशी बनाया है.

गोंडा सदर विधानसभा सीट

गोंडा सदर विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रतीक भूषण सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जलील खान को 11,678 वोटों से हराया था. इस सीट से 2012 में सपा के पंडित सिंह, 2007 में बसपा के मो. जलील खान, 1996 और 2002 में सपा के पंडित सिंह, 1991 और 1993 में बीजेपी के तुलसीदास राय चंदानी ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने प्रतीक भूषण सिंह, सपा ने सूरज सिंह, बसपा ने मो. जकी और कांग्रेस ने रमा कश्यप को टिकट दिया है.

मेहनौन विधानसभा सीट

मेहनौन विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी विनय कुमार ने बसपा के अरशद अली खान को 36 हजार 378 वोटों से हराया था. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी. इस सीट से 2012 में सपा की नंदिता शुक्ला ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने विनय द्विवेदी, सपा ने नंदिता शुक्ला, बसपा ने शिवकुमार विश्वकर्मा और कांग्रेस ने कुतुबद्दीन खान डायमंड को टिकट दिया है.

Next Article

Exit mobile version