14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: यूपी की राजनीति में किसके सिर पर सजेगा ताज? प्रथम चरण के मतदान से ही होगा तय

किसान आंदोलन के बाद बने एक नए चुनावी समीकरण को भुनाने की सभी राजनीतिक दलों ने कोशिश की है. मगर किसको सफलता हाथ आएगी, यह तो 10 मार्च के बाद ही पता चलेगा.

Lucknow News: प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इस चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इस चुनाव में सबसे बड़ा दारोमदार पश्चिमी यूपी के जाटों का है. किसान आंदोलन के बाद बने एक नए चुनावी समीकरण को भुनाने की सभी राजनीतिक दलों ने कोशिश की है. मगर किसको सफलता हाथ आएगी, यह तो 10 मार्च के बाद ही पता चलेगा. इसके साथ ही पहले चरण के मतदान का रूझान ही यह समझा देगा कि 2022 का विधानसभा चुनाव किसकी ओर करवट ले रहा है.

2017 से बदल चुका है नजारा

बड़ी बात तो यह है कि पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा की जिन 58 सीटों पर पहले चरण में वोट पड़ने वाले हैं, उनमें से 53 पर 2017 में भाजपा ने जीत हासिल की थी. सपा और बसपा के खाते में दो-दो सीटें गईं थी. एक सीट पर रालोद प्रत्याशी की जीत हुई थी. हालांकि, बाद में वे भी भाजपा में शामिल हो गए थे. मगर इस बार हालात अलग हैं. किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के बाद से इन जगहों की राजनीति कुछ भाजपा विरोधी हो गई है. यूं तो बीजेपी ने इस ओर काफी कोशिश की है कि वह किसानों और जाटों की नाराजगी खत्म कर दे, मगर उसे सफलता कितनी मिली है यह देखना रोचक होगा. वहीं, सपा और रालोद की जोड़ी को यहां कितना समर्थन मिलता है, यह यूपी की राजनीति के लिए अहम है.

पहले चरण के मतदान में क्या है

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है. इस चरण में 2.27 करोड़ वोटर्स हैं. इन जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

प्रथम चरण में यहां पड़ेंगे वोट

कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरपुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तीनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सयाना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोएल, अलीगढ़, इगलास, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एत्मादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तरी, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खैराबाद, फतेहाबाद और बाह विधानसभा क्षेत्र में होगी वोटिंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें