UP Chunav: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर चर्चा में, जानें अब क्या हुआ?

यूपी विधानसभा चुनाव में आयोग ने नियम जारी किए हैं और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के आदेश हैं. तीसरे चरण में कानपुर में रविवार की सुबह बूथों पर मतदान शुरू हुआ और सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल फोन बूथ के अंदर ले जाने से वोटरों को रोक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 12:36 PM
an image

Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में विवादों में आ गई हैं. उन पर डीएम ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. दरअसल, वह बूथ पर ईवीएम में बटन दबाने का फोटो व वीडियो फेसबुक पर वायरल कर बैठी हैं. आदर्श आचार संहिता में ऐसा करने की मनाही रहती है.

मोबाइल के लिए होने लगा विवाद

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में आयोग ने नियम जारी किए हैं और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के आदेश हैं. तीसरे चरण में कानपुर में रविवार की सुबह बूथों पर मतदान शुरू हुआ और सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल फोन बूथ के अंदर ले जाने से वोटरों को रोक दिया. इससे कुछ बूथ पर मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों में बहस की स्थिति भी बन गई. मगर इन सबके बीच सुबह कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय का ईवीएम पर वोट डालते फोटो वायरल हो गया.

‘आप अपना वोट जरूर डालें.’

उन्होंने खुद के वोट डालने का फोटो और वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया. फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा है, ‘पहले मतदान फिर जलपान, हडसन पोलिंग बूथ पर मैंने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. आप सभी से निवेदन है कि आप अपना वोट जरूर डालें.’ इस पेास्ट के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. डीएम ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

Exit mobile version