Kaushambi Vidhan Sabha Chunav: तमाम शिकायतों के बीच कौशांबी में मतदान हुआ पूरा, अब रिजल्ट का इंतजार शुरू
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. उन्हें सिराथू से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. कौशांबी जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. मगर इनमें से सिराथू (Sirathu Seat), मंझनपुर (Manjhanpur Seat) और चायल विधानसभा (Chail Seat) सीट पर ही मतदान हुआ.
अमेठी- 52.82%
रायबरेली- 56.06%
सुल्तानपुर- 54.91%
चित्रकूट- 59.50%
प्रतापगढ़- 50.20%
कौशाम्बी- 56.96%
प्रयागराज- 51.29%
बाराबंकी- 54.75%
अयोध्या- 58.01%
बहराइच- 54.68%
श्रावस्ती- 57.24%
गोंडा- 54.21%
अमेठी- 46.42%
रायबरेली- 46.86%
सुल्तानपुर- 46.43%
चित्रकूट- 51.56%
प्रतापगढ़- 44.29%
कौशाम्बी- 48.66%
प्रयागराज- 42.62%
बाराबंकी- 45.53%
अयोध्या- 50.66%
बहराइच- 48.75%
श्रावस्ती- 36.57%
गोंडा- 34.35%
कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 238 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।@ECISVEEP @ceoup
कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा 252 की बूथ संख्या 110 पर ईवीएम की बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है. साथ ही वीवीपैट/VVPAT में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है. एक और ट्वीट करके सपा ने जानकारी दी है कि कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 238 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग. इसी क्रम में सपा ने जानकारी दी है कि कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा-251 में बूथ संख्या- 154, 155, 156, 157 पर मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है. कृपया जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लें.
पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशतअमेठी- 21.55%
रायबरेली- 20.11%
सुल्तानपुर- 22.44%
चित्रकूट- 25.59%
प्रतापगढ़- 20.09%
कौशाम्बी- 25.03%
प्रयागराज- 18.78%
बाराबंकी- 18.67%
अयोध्या- 24.61%
बहराइच- 22.82%
श्रावस्ती- 23.18%
गोंडा- 22.29%
Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya casts his vote at a polling booth in Prayagraj. He is contesting from Sirathu.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
"I appeal to the people to vote in as many numbers as possible. We will secure 300+ seats and form govt." he says pic.twitter.com/NDU9qu5TAo
पांचवें चरण के मतदान में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश की योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने भी रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान जब वे वोट डालने के बाद बूथ से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. हम 300+ सीटें सुरक्षित करेंगे और सरकार बनाएंगे.’
पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत5th Phase Voting Live: पांचवें चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 12 जिलों में औसतन 8.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इस दौरान कौशांबी में 11.40 फीसदी मतदान किया गया है. वहीं, बाराबंकी में 6.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
अमेठी- 8.65
रायबरेली- 7.48
सुल्तानपुर- 8.58
चित्रकूट- 8.78
प्रतापगढ़- 7.75
कौशाम्बी- 11.40
प्रयागराज- 7.07
बाराबंकी- 6.20
अयोध्या- 9.44
बहराइच- 7.51
श्रावस्ती- 9.65
गोंडा- 8.29
Kaushambi Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. इस चरण में कौशांबी की तीन विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इस चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. उन्हें सिराथू से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. कौशांबी जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. मगर इनमें से सिराथू (Sirathu Seat), मंझनपुर (Manjhanpur Seat) और चायल विधानसभा (Chail Seat) सीट पर ही मतदान हो रहा है.
Also Read: UP Chunav Voting LIVE: अयोध्या से अमेठी तक मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान सिराथू विधानसभा सीटकौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 के चुनाव में भी सिराथू से जीत हासिल की थी. पिछली बार 2017 में यहां से बीजेपी के शीतला प्रसाद ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा के वाचस्पति को हराया था. इस बार के चुनाव में सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने पल्लवी पटेल, बसपा ने मुंसफ अली और कांग्रेस ने सीमा देवी को प्रत्याशी बनाया है.
चायल विधानसभा सीटचायल विधानसभा सीट को 1962 के बाद आरक्षित कर दिया गया. यह सीट 2012 तक आरक्षित रही. इस कारण चायल सीट से दलित और मुस्लिम प्रत्याशियों को सफलता मिलती रही. 2012 में नए परिसीमन के बाद चायल सीट को सामान्य किया गया. इसके बावजूद सामान्य प्रत्याशियों को जीत नहीं मिली. इस सीट पर बसपा की मजबूत पकड़ रही है. 2017 में यहां से बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की. इससे पहले 2012 में बसपा के मो. आसिफ जाफरी, 2002 और 2007 में बसपा के दयाराम ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने नागेंद्र सिंह पटेल, सपा ने पूजा पाल, बसपा ने अतुल कुमार द्विवेदी और कांग्रेस ने तलत अजीम को प्रत्याशी बनाया है.
मंझनपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीटमंझनपुर विधानसभा सीट पर 2017 में लाल बहादुर चौधरी ने पहली बार बीजेपी को जीत दिलायी. उन्होंने बसपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज को 4,261 मतों से हराया. इससे पहले, 2002 से लेकर 2007 तक लगातार बसपा के इंद्रजीत सरोज ने जीत दर्ज की. इस सीट से इस बार के चुनाव में बीजेपी ने लाल बहादुर, सपा ने इंद्रजीत सरोज, बसपा ने नीतू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है.