Loading election data...

Lalitpur Vidhansabha Chunav 2022: ललितपुर में लोगों ने मनाया लोकतंत्र का जश्न, जमकर पड़े वोट

lalitpur vidhansabha chunav 2022: ललितपुर की दोनों विधानसभा सीटों पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. सदर सीट से भाजपा, बसपा और सपा अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 8:21 PM
an image

UP Chunav 2022: झांसी जनपद की दोनों विधानसभा सीटों मतदान खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक ललितपुर में 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले चुनावों में बीजेपी को राजनीतिक रूप से लाभ पहुंचाने वाला बुंदेलखंड हमेशा से बेरोजगारी, पलायन, कर्ज से त्रस्त किसानों और पानी की समस्या से हलकान रहने वाले ग्रामीणों का क्षेत्र रहा है.ललितपुर जिले में विधनसभा की दो सीटे हैं, एक विधानसभा 226 ललितपुर सदर और दूसरी 227 विधानसभा महरौनी है. महरौनी विधानसभा आरक्षित है

उत्तर प्रदेश की ललितपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पांच बार जीत दर्ज करी है. वहीं पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही ललितपुर को भावनी बांध की सौगात दी है. ललितपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां कुल करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की तादाद अच्छी है. इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

Also Read: Jhansi Vidhansabha Chunav 2022: झांसी के चार विधानसभा सीटों पर मतदान आज, यहां जानें हर अपडेट
ललितपुर सदर

ललितपुर की दोनों विधानसभा सीटों पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. सदर सीट से भाजपा, बसपा और सपा अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इस सीट पर कुशवाहा समाज के वोटों की बहुलता के चलते भाजपा और सपा दोनों दलों ने कुशवाहा जाति के प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. इससे मुकाबला रोचक हो गया है. भाजपा से रामरतन कुशवाहा एक बार फिर मैदान में हैं, जबकि सपा से रमेश कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं.

महरौनी विधासभा सीट

महरौनी आरक्षित सीट पर भी त्रिकोणीय संघर्ष माना जा रहा है. यहां भाजपा ने राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ पर एक बार फिर भरोसा जताया. बसपा से किरन खटीक और सपा से रामविलास रजक मैदान में हैं. कांग्रेस से पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर अहिरवार समाज का खासा वोट बैंक है. सभी इस समाज को अपने पाले में खींचने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं.

Exit mobile version