Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को अलग-अलग चार हादसों में चार लोगों की मौत हो गई.इसके साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक परिवारों में कोहराम मच गया. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बरेली-नैनीताल रोड पर स्थित अटामांडा रेलवे स्टेशन के सामने रविवार रात 11 बजे एक ट्रक खराब हो गया.ट्रक ड्राइवर रोड पर ही ट्रक खड़ा कर चला गया. जिसके चलते नैनीताल रोड की तरफ से आ रहा मिनी ट्रक रात के अंधेरे में ट्रक में घुस गया. इस हादसे में कासगंज जनपद के गांव छितौनी निवासी अवनीश कुमार और उसका भाई केहर सिंह गाड़ी में फस गए.इन घायलों को पड़ोसी गांव के लोगों ने काफी मुश्किल से निकाला. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी.पुलिस।ने दोनों को अस्पताल भेजा. मगर, मिनी ट्रक ड्राइवर अवनीश (40 वर्ष) की अधिक खून बहने के कारण मौत हो गई. घायल केहर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगरिया कला निवासी सोनू (20 वर्ष) उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक फैक्ट्री से काम कर लौट रहा था शेरगढ़ थाने के पीछे उसकी मोटरसाइकिल को सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी इससे सोनू और उसका साला विशाल घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया.इसमें सोनू की हालत गंभीर थी. जिसके चलते परिजनों ने सोनू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
पीलीभीत जनपद के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी निवासी विकास सक्सेना उर्फ सोनू (35 वर्ष) बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट पर काम कर लौट रहा था. बहेड़ी से पहले ही ट्रक ने टक्कर मार दी.जिसके चलते विकास सक्सेना उर्फ सोनू की मौत हो गई. मृतक परिवार के साथ बहेड़ी में एक मकान में किराए पर रहता था.
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की बीडीए कॉलोनी करगैना निवासी राजेंद्र राम (50 वर्ष) की छत से गिरकर मृत्यु हो गई.वह रात में खाना खाकर मकान की तीसरी मंजिल पर टहल रहे थे. अचानक उनका पैर गिरल में फस गया. वह सिर के बल गिर गए. उनके गिरने की आवाज सुनकर घर के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. मगर, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिएं हैं.मगर,हादसों में चार मौतों के बाद घर में कोहराम मच गया है.
रिपोर्ट : साजिद खान