UP Election 2022: भाजपा की योगी सरकार से इस्तीफा देने वालों की एक लंबी लिस्ट है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का है, जोकि इन दिनों बीजेपी से इंतकाम लेने पर उतारू हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य आज कई विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन नेताओं पर…
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले चर्चित नामों में योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर (विधायक, बिल्हौर कानपुर), विनय शाक्य (बिधूना औरैया), रौशन लाल वर्मा (तिलहर शाहजहांपुर), डॉ. मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), बृजेश प्रजापति (तिंदवारी बंदा), अमर सिंह चौधरी (अपना दल) शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी में शामिल सभी नेताओं पर नजर डालें तो इनमें. पूर्व विधायक अली युसूफ, पूर्व मंत्री राम भर्ती, पूर्व विधायक नीरज मौर्य, पूर्व एमएलसी मेरठ हरपाल सैनी, पूर्व विधायक मुरादाबाद बलराम सैनी, पूर्व विधायक मिर्जापुर राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री विद्रोही मौर्य, मुख्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह, पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, अध्यक्ष सहकारिता बैंक अमरनाथ मौर्य, समाजसेवी आरके मौर्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बलराम मौर्य, महेंद्र मौर्य, रजनीकांत मौर्य, फैजाबाद से रामलखन, देवेश श्रीवास्तव, सतेंद्र कुशवाहा, गुलाब मौर्य, जितेंद्र पाल एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी हरपाल सिंह.
बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, विनय शाक्य, अवतार सिंह भड़ाना, दारा सिंह चौहान, बृजेश प्रजापति, मुकेश वर्मा, राकेश राठौर, जय चौबे, माधुरी वर्मा, आरके शर्मा, बाला प्रसाद अवस्थी, डॉ. धर्म सिंह सैनी एवं चौधरी अमर सिंह शामिल हैं.