UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में AAP के 150 उम्मीदवारों की लिस्ट में सोशल इंजीनियरिंग, पढ़ें नाम

UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कयास का दौर चल रहा है. कोई इस्तीफा दे रहा है. कोई सदस्यता ले रहा है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में महाभारत चल रही है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 5:37 PM
an image

मुख्य बातें

UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कयास का दौर चल रहा है. कोई इस्तीफा दे रहा है. कोई सदस्यता ले रहा है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में महाभारत चल रही है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें ‘प्रभात खबर’ के साथ…

लाइव अपडेट

भाकियूू देगा सपा-रालोद उम्मीदवारों को अपना समर्थन : नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू/BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा-रालोद उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद/RLD) और समाजवादी पार्टी (सपा/SP) के गठबंधन ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की थी. टिकैत ने मुजफ्फरनगर की सिसौली में कहा कि उम्मीद है कि राज्य के लोग इस गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.

ग्राम प्रधानों से सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे सीधा संवाद

प्रदेश के ग्राम प्रधानों से सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं सीधा संवाद. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सबसे कर रह रहे हैं बातचीत.

भाजपा से जुड़े पूर्व सपा एमएलसी घनश्याम लोधी

पूर्व IAS एवं बसपा के पूर्व नेता रामबहादुर ने ली भाजपा की सदस्यता. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. साथ ही, पूर्व सपा एमएलसी घनश्याम लोधी ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

AAP की 150 उम्मीदवारों की सूची जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 150 नामों का ऐलान किया गया है. यूपी चुनाव प्रभारी सांसद संजय सिंह ने इन कैंडिडेट्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. जातियों की बात करें तो 55 ओबीसी उम्मीदवार, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं.

  • एमबीए 8

  • पोस्ट ग्रेजुएट 38

  • डॉक्टर 4

  • पीएचडी 8

  • इंजीनियर 7

  • बीएड 8

  • ग्रेजुएट 39

  • डिप्लोमा 6

अखिलेश यादव से नाराज होकर इमरान मसूद वापस लौटे

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराज होकर इमरान मसूद (Imran Masood) वापस लौट गए थे. मगर इसकी जानकारी मिलते ही अखिलेश ने फोन कर उन्हें मना लिया. साथ ही, वापस बुला लिया है.

अखिलेश यादव ने की असीम अरुण पर कार्रवाई की मांग

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व आईपीएस असीम अरुण के भाजपा में आने से यह साफ हो गया कि ऐसे अफसर पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे टिकट की मांग करते रहे. चुनाव आते ही नौकरी छोड़ पार्टी ज्वाइन कर ली. साथ ही, पुलिस कमिश्नर बने रहे. ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. यदि आयोग उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो इसे यह माना जाएगा कि आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं कर रहा है.

पंचायत चुनाव में महिलाओं के कपड़े फाड़े गए : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को पंचायत चुनाव में आई तस्वीरों को याद करना चाहिए जहां महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए थे. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बारे में याद करना चाहिए. वहीं, उन्होंने अलीगढ़ से टिकट की चाह रखने वाले शख्स की आत्मदाह करने की कोशिश पर कहा कि इसकी जांच की जाएगी. हो सकता है कि यह कहीं भाजपा की साजिश हो.

सर्वे में चाहे जो दिखाएं, हकीकत में भाजपा कूटी जा रही है : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम इलेक्शन कमीशन की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर फिर तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि झूठ के दम पर साढ़े चार साल से राज्य में सरकार चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सर्वे में यह चाहे जो दिखाएं मगर सच्चाई यह है कि जमीन पर ये कूटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनते ही प्रदेश में सबसे पहले जातिगत जनगणना की जाएगी. उन्होंने सपा में भाजपा के बागियों की प्रवेश बंदी पर सवाल दागा कि त्याग का समय है. जो भाजपा को हटाना चाहते हैं वे भी त्याग दें. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जल्द ही उनकी पार्टी का संकल्प पत्र आ रहा है, उसमें जनता के लिए काफी कुछ है. वहीं, उन्होंने आरक्षण पर सवाल उठाते हए कहा कि धीरे-धीरे प्राइवेटाइजेशन होते ही पूरी तरह से आरक्षण खत्म हो जाएगा. यही इनकी साजिश है.

दारा सिंह चौहान ने ली सपा की सदस्यता

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में रविवार को पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. इस बीच बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्वांचल के मजबूत नेता कहे जाने वाले दारा सिंह चौहान ने कहा कि सपा में आज बड़ी संख्या में लोग जवाइनिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब प्रदेश में सरकार बनी थी तो नारा दिया गया था कि सबका साथ सबका विकास. मगर विकास चंद लोगों का ही किया गया.' उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का पिछड़ा समाज ठगा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा और वंचित समाज के लोगों ने इन्हें वोट दिया था. मगर आज वह सब सड़क पर बेहाल घूम रहा है. अब प्रदेश का हर समाज उत्तर प्रदेश में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है.

सपा पर CM योगी का हमला, बोले- अपराधियों को दे रहे टिकट

सपा पर हमलावर होते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेशेवर अपराधियों को टिकट देकर सपा ने अपना परिचय दे दिया है.

AIMIM की लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों को दिया मौका

केजीएमयू के कोविड सेंटर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath KGMU Visit: कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने इस बीच वेंटीलेटर आदि की जानकारी ली. डॉक्टर्स से बात करके कोरोना (Covid 3rd Wave) से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी हासिल की. इस बीच उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर दुनिया में आ चुकी है. बीते पौने दो साल से कोरोना की जो महामारी चल रही है, उसमें उत्तर प्रदेश बेहतरीन प्रबंधन कर रहा है. उन्होंने ओमीक्रॉन को लेकर कहा है कि यह जानलेवा नहीं है लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.

टिकट न मिलने पर सपा कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के बाहर अलीगढ़ के आदित्य ठाकुर ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. आदित्य ठाकुर अलीगढ़ की छर्रा से टिकट की आस लगाए हुए थे. समय रहते पुलिस ने उन्हें रोक लिया. हालांकि, तब तक मीडिया में यह खबर चारों ओर वायरल हो गई.

UP Election 2022: सपा नेता ने पार्टी कार्यालय के सामने की खुदकुशी की कोशिश, टिकट न मिलने से थे नाराज

डिंपल यादव के जन्मदिन पर बांटे कंबल, मुकदमा दर्ज

Varanasi News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav Birthday) का शनिवार को जन्मदिन था. इस बीच केक काटना और कंबल बांटना सपा कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया. सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाराणसी के कोतवाली थाने में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली पुलिस ने चार नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच रही है.

पहले अपराधियों को छोड़ने के लिए आते थे कॉल: असीम अरुण

इस दौरान पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने कहा, 'भाजपा ने मुझे एक बहुत बड़ा मौका दिया है. हालांकि, यह निर्णय आसान नहीं था लेकिन इस फैसले को करने के बाद लोक कल्याण के लिए मैं कुछ कर सकता हूं. मेरी पूरी कोशिश है कि जो मुझसे उम्मीद की गई है उस पर खुद को साबित कर सकूं.' उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक समय था जब अपराधियों को छोड़ने के लिए कॉल की जाती थी. अब सिर्फ कड़ी कार्रवाई के लिए फोन किया जाता है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में दंगाई आ रहे हैं और भाजपा में दंगा रोकने वाले.

VRS ले चुके IPS असीम अरुण ने ली भाजपा की सदस्यता

कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (IPS Aseem Arun) ने भाजपा (BJP) की सदस्यता (Membership) ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Cabinate Minister Anurag Thakur) और यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) की मौजूदगी में असीम अरुण ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली. इस अवसर पर स्वतंत्रदेव ने कहा कि पूर्व आईपीएस असीम अरुण एक साफ-सुथरी छवि के इंसान हैं. इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं, कैबिनेअ मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा कि असीम अरुण के आने पार्टी को मजबूती मिलेगी. युवाओं को एक बड़ा संदेश मिल रहा है.

AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस 3:30 बजे

आम आदमी पार्टी (आप/AAP) के राज्यसभा सांसद (Member of Parliament Rajyasabha) संजय सिंह रविवार को दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उममीद है कि इस पीसी में वे आप के प्रत्याशियों (Candidates) की लिस्ट जारी करेंगे. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में रोजगार गारंटी, मुफ्त बिजली, हर महिला को एक 1000 की आर्थिक मदद सरीखे वादे किए हैं.

यूपी में बीजेपी आज तलाशेगी डैमेज कंट्रोल का रास्ता

भाजपा में रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद पहली बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पार्टी चुनाव प्रचार के लिए रणनीति बनाएगी. साथ ही, यूपी बीजेपी में इस्तीफे के बाद बनी परिस्थिति को देखते हुए उस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए रणनीति बनाई जा सकती है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश चुनाव आयोग की नोटिस का देंगे जवाब

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने सपा को 14 जनवरी को पार्टी के लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल और आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग के सचिव अजोय कुमार की ओर से जारी इस नोटिस में समाजवादी पार्टी नेतृत्व को चौबीस घंटे का समय दिया गया है. इस अवधि में पार्टी नेतृत्व को उपरोक्त उल्लंघन पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है आयोग ने स्पष्ट कहा है कि नोटिस प्राप्त होने के चौबीस घण्टों के भीतर पार्टी का जवाब आयोग को मिल जाना चाहिए. अगर पार्टी नेतृत्व ऐसा करने में विफल होता है तो फिर चुनाव आयोग इस मामले में समुचित निर्णय लेगा.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस 12:30 बजे

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार दोपहर 12:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि आज अखिलेश यादव सपा की बहुप्रतिक्षित उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. चुनावी दौर में उनकी यह पीसी काफी महत्वपूर्ण है.

बीजेपी की सपा परिवार में सेंध, भाजपा में आएंगी अपर्णा!

समाजवादी पार्टी परिवार से अपर्णा यादव के भाजपा में सदस्यता लेने के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा यादव रविवार को भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं. हालांकि, इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्ट नहीं की गई है. बता दें कि अपर्णा यादव सपा परिवार की बहू हैं.

आज सपा में शामिल होंगे दारा सिंह

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं के बीच सपा में शामिल होने की होड़ सी मच गई है. 14 जनवरी को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य 6 अन्य विधायकों के साथ शामिल हो गए, इस बीच आज बीजेपी की योगी सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक दारा सिंह सपा में शामिल होने जा रहे हैं.

Exit mobile version