13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: अलीगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राकांपा समेत तीन प्रत्याशियों पर एफआईआर

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

लाइव अपडेट

Aligarh News: तीन प्रत्याशियों पर एफआईआर

नामांकन पत्रों की जांच के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी समेत तीन प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कैराना से नाहिद हसन को टिकट

कैराना से नाहिद हसन को भी सपा ने टिकट दिया है. नाहिद हसन पर गैंगस्टर लगा है. वह जेल में हैं. उनकी बहन ने भी निर्दलीय नामांकन किया है. नाहिद को टिकट देने के बाद से ही भाजपा सपा पर आक्रमक है. इसी के चलते उनकी बहन इकरा का भी नामांकन कराया गया है.

आशु मलिक को सहारनपुर से मिला टिकट

सहारनपुर देहात से आशु मालिक को टिकट दिया गया है. वह अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के करीबी हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे की जगह मनोज पांडे को टिकट

सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह मनोज पांडे को ऊंचाहार से प्रत्याशी बनाया गया है.

Varanasi News: सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा को जारी हुआ नोटिस

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा को नोटिस जारी हुआ है. वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत मिलने पर नोटिस जारी किया है. उनके खिलाफ पार्टी के बैनर पम्पलेट बांटने की शिकायत मिली थी. आशुतोष सिन्हा पर आदर्श आचार संहिता लोक अधिनियम- 1951 की धारा 127-क के उल्लंघन का आरोप लगा है.

नकुड़ से चुनाव लड़ेंगे धर्म सिंह सैनी

सपा ने बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन और बरेली सदर से राजेश कुमार अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए डॉ. धर्म सिंह सैनी को नकुड़ से टिकट दिया गया है.

सपा ने जारी की 159 प्रत्याशियों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इसमें कैराना से नाहिद हसन को ही सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का वीडियो वायरल

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ के नरही इलाके में डोर टू डोर कैम्पेन किया. प्रचार के दौरान उन्होंने पूड़ियां भी तलीं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

फर्क नहीं पड़ता, बीजेपी किसे टिकट देती है- अब्दुल्लाह आजम 

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं. अगर मैं चुनाव भी लड़ूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी उस सीट पर किस मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देती है.

कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सचिन पायलट शामिल हैं. यह लिस्ट पहले चरण के लिए हैं.

सपा में शामिल हुए बीजेपी नेता अनिल वर्मा

बीजेपी नेता अनिल वर्मा सपा में शामिल हो गए हैं. उन्हें बीजेपी ने जलालाबाद से प्रत्याशी बनाया था.

सपा विधायक हाजी रिजवान ने दिया इस्तीफा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां कुंदरकी सपा विधायक हाजी रिजवान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हाजी रिजवान सपा से इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हो गए हैं.

विधायक विजय मिश्र की जमानत याचिका खारिज

जेल में बन्द विधायक विजय मिश्र की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है, विजय मिश्र ने चुनाव लड़ने के लिये जमानत याचिका दाख़िल की थी. 2017 में विजय मिश्रा ने निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था.

ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से अजय प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी

मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने यहां से अजय प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बदायूं से मोहमद रिजवान को सपा का टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज कई उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव को टिकट दिया गया है. कानपुर के बिठूर से मुनिद्रा शुक्ला को टिकट मिला है. रसूलाबाद से कमलेश चन्द्र दिवाकर को टिकट, बदायूं से मोहमद रिजवान को सपा का टिकट मिला है, जबकि फिरोजाबाद से सैफुरहमान सपा के उम्मीदवार चुने गए हैं.

माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं- ओपी राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपने बयान में कहा कि BJP नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि, बीजेपी जनता को कुछ दे नहीं सकी. सपा गठबंधन के वादे पूरे किए जाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, हरिशंकर तिवारी के घर छापे पड़ रहे हैं. माफिया क्रिकेट खेल रहे हैं.

अखिलेश यादव से मिले महंत कल्याण दास

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मुलाकात आज महंत कल्याण दास से साथ हुई. हनुमानगढ़ी के मंहत कल्याण दास ने काफी देर तक अखिलेश यादव से बातचीक की. उन्होंने पूर्व सीएम को हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद,रामनामा, गदा भेंट किया. साथ अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया.

बीजेपी के साथ की चुकानी पड़ी कीमत- संजय राउत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान 'बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद हुए' पर संजय राउत ने कहा कि, ये सही है, ये सिर्फ शिवसेना के साथ नहीं हुआ बल्कि जो भी बीजेपी के साथ चला गया था उन सभी का यही हाल हुआ था, सभी को उनकी कीमत चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा कि, बाबरी के बाद हिंदुस्तान में हमारी एक लहर थी अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता. लेकिन हमने बीजेपी के लिए सब कुछ छोड़ दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में सोमवार को भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पांचवे, छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी. इस बैठक में तय किए गए नामों को 25 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जायेगा. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित संगठन के कई मंत्री शामिल होंगे.

यूपी में शुरू किया गया है कांग्रेस का स्पीक अप अभियान

युवाओं को कांग्रेस के यूथ मेनिफेस्टो से अवगत कराने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से रविवार से उत्तर प्रदेश में स्पीक अप अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान फेसबुक पर ट्विटर के साथ ही यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता बेरोजगारों से फार्म भरवा रहे हैं और उन्हें एक नंबर दे रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर इन बेरोजगारों को सबसे पहले नौकरी में महत्व दिया जाएगा.

‘भाजपा सरकार में कस्टोडियल डेथ में नंबर वन'

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रविवार की देर रात एक ट्वीट किया गया. उसमें प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाया गया था. इसमें कहा गया, ‘भाजपा सरकार में कस्टोडियल डेथ में नंबर वन यूपी में एक और पुलिस किलिंग! "मेरे भाई को इतना मारा की उसकी जान चली गई" लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से 17 वर्षीय युवक की मृत्यु अत्यंत दु:खद! रोते बिलखते परिजनों की फरियाद सुन उन्हें न्याय दें सीएम. जनता वोट से देगी जवाब.’

पर्दानशी पोलिंग बूथ में वोट देंगी मुस्लिम मतदाता

लखनऊ की मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्दानशी बूथ बनाए जा रहे हैं. मुस्लिम महिलाओं के लिए पिंक बूथ का निर्माण किया जा रहा है.

सपा की आज होगी वर्चुअल रैली

सपा की वर्चुअल रैली में सोमवार को योगी सरकार के चर्चित बागी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बहुचर्चित सपा नेत्री जूही सिंह शिरकत करेंगी.

दिल्ली में आज बीजेपी की बड़ी बैठक

दिल्ली में सोमवार को भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पांचवे, छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी. इस बैठक में तय किए गए नामों को 25 जनवरी को केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जायेगा. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित संगठन के कई मंत्री शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें