25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

लाइव अपडेट

शेखूपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवारफराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव

बदायूं में शेखूपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फराह नईम का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए और मैं एक चरित्रहीन महिला हूं. जिला इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस ने बदायूं में शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से ममता देवी प्रजापति को मैदान में उतारा क्योंकि उसकी उम्मीदवार फराह नईम ने जिला पार्टी अध्यक्ष द्वारा कथित अनुचित टिप्पणी पर इस्तीफा दे दिया.

राजा भैया पहुंचे काशी विश्वनाथ धाम, बाबा का किए दर्शन

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया गुरुवार रात श्री काशी वि‍श्‍वनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा का दर्शन किए. वहीं, मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.

Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 1

कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन ने नामांकन लिया वापिस

कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा चौधरी ने नामांकन वापिस ले लिया है. कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन ही सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. वे जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन पत्रों की जांच में उनका नामांकन पत्र ठीक पाया गया था. वहीं, उनकी बहन इकरा हसन ने निदर्लीय के रूप में कैराना से नामांकन दाखिल किया था. गुरुवार को उन्होंने अपना पर्चा वापिस ले लिया है.

सपा MLA हाजी इकराम कुरैशी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 2

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को गुरुवार को एक बड़ा झटका लगा. विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने सपा से त्यागपत्र दे दिया है. उन्हें कांग्रेस के सांसद दिपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की सदस्यता ज्वाइन कराई है.

बसपा की तीसरे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी

बसपा की ओर से गुरुवार को तीसरे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. एक ही दिन दूसरी बार जारी कि गए इस लिस्ट में हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.

आम आदमी पार्टी का 'गारंटी पत्र' जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप/AAP) की ओर से गुरुवार को घोषणापत्र जारी कर दिया गया. इसमें प्रदेश में आप की सरकार आने पर युवाओं से नौकरी का वादा करने के साथ ही कई मसलों पर 1 करोड़ रुपए तक के मुआवजे का ऐलान किया गया है. यूं भी प्रदेश में 350 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने ही की थी.

UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए AAP लाया 'गारंटी पत्र', नौकरी के साथ ही 1 करोड़ तक के मुआवजों का ऐलान

सपा ने जारी की 56 कैंडिडेट्स की सूची

Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 3
Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 4
Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 5
Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 6

सपा की ओर से गुरुवार को 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. इसमें कई बड़े नेताओं के नामों को शामिल किया गया है...

SP Candidate List 2022: सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की लिस्ट, काजल निषाद को कैम्पियरगंज से मिला टिकट

अमित शाह का मथुरा में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान शुरू

गृह मंत्री अमित शाह का मथुरा में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान वह मास्क पहने नजर नहीं आए.

सीएम योगी बोले- वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे...

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब तल्ख बयानबाजी पूरे शबाब पर आ गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से संदेश दिया, 'आप सब साक्षी हैं...वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए. वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए. वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए. वे हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं.'

पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा समेत ये नेता बीजेपी में शामिल

पूर्व मंत्री और सपा नेता शिवाकांत ओझा और उनके बेटे पूर्व प्रमुख श्यामू ओझा, पूर्व सांसद राकेश सचान और शरदवीर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली.

Up Chunav 2022 Live Updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप
Up chunav 2022 live updates: शेखूपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम नहीं लड़ेंगी चुनाव, लगाए गंभीर आरोप 7

अपना दल (एस) ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने कानपुर नगर की घाटमपुर, फर्रुखाबाद की कायमगंज और बहराइच की नानपारा सीट से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. लिस्ट में घाटमपुर विधानसभा सीट से सरोज कुरील, कायमगंज विधानसभा सीट से सुरभि और बहराइच की नानपारा विधानसभा सीट से राम निवास वर्मा का नाम शामिल है.

आजम खान पर धाराएं कम पड़ गई- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मथुरा के सभी भाई-बहनों को मेरा प्रणाम, उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन देशभर में श्रद्धा का केंद्र है. उन्होंने कहा कि ये विधायक, मंत्री का चुनाव नहीं है. सपा पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने एक जाति के लिए काम किया है. राजनीति में जाति,परिवारवाद नहीं होना चाहिए. शाह ने आरोप लगाया कि सपा की सरकार में गुंडागर्दी थी. आजम खान पर धाराएं कम पड़ गई. सपा के लोगों के यहां से नोट निकले.

मथुरा पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश के गृह मंत्री अमित शाह मथुरा पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने वृंदावन में पूजा अर्चना की इसके बाद बांके बिहारी मंदिर पहुंचे जहां भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की. अमित शाह ने यहां अपने एक संबोधन के दौरान कहा कि, ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो, ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है.

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर मायावती ने किया सरकार का घेराव

रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार का घेराव किया है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा, पहले यूपीटीईटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है, यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं. गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित.

सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है. ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण. भाजपा युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विज़न बदले.

पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने बरेली कैंट से किया नामांकन

बरेली कैंट से पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन अपने पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुकी है. इस बीच उन्होंने 125 कैंट से नामांकन किया है. उन्होंने दावा किया है कि 2022 में सपा की सरकार बनाएंगे.

2017 से पहले नकल एक उद्योग था- दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, 2017 से पहले नकल एक उद्योग था, उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार में हमने बड़े बदलाव किए हैं. सबसे बड़े बोर्ड में पारदर्शिता लाई गई. समय से नकलविहीन परीक्षा कराई गई. ऑनलाइन एजुकेशन पर काम किया गया.

मायावती ने जारी की 6 और प्रत्याशियों की सूची

बहुजन समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 6 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में धामपुर से मूलचंद्र चौहान को बसपा का टिकट, कुंदरकी से मोहम्मद रिजवान बीएसपी प्रत्याशी बनाए गए हैं. नवाबगंज से यूसुफ खान बीएसपी प्रत्याशी, फरीदपुर से शालिनी सिंह, बरेली से ब्रह्मानंद शर्मा को बीएसपी का टिकट दिया गया है, साथ ही ददरौल से चंद्रकेतू मौर्या को बसपा का टिकट मिला है.

कांग्रेस में शामिल हुईं रानी चटर्जी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में रानी कांग्रेस पार्टी के उस बैग को पकड़े हुए हैं जिस पर कांग्रेस का यूपी में चुनावी नारा 'लड़की हूं लड़ सकती है' लिखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन भी लिखा है, एक और लड़की लड़ने को तैयार है. प्रियंका जी के अभियान, 'लड़की हूं लड़ सकती है' के साथ जुड़ कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं. दरअसल, रानी चटर्जी ने कहा कि एक ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कांग्रेस का कैपेंन करूंगी.

समाजवादी पार्टी और रालोद की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कल

समाजवादी पार्टी और रालोद की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार यानी 28 जनवरी को होगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर जाएंगे. यहां दोनों पार्टियों की संयुक्त पीसी होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1 करीब मुजफ्फरनगर में होगी.

डिप्टी सीएम ने बताया- सपा बसपा कांग्रेस की तिकड़ी का मतलब

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, 'अखिलेश यादव जी UP की जनता नहीं भूली है.. जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा रहता है कोई गुंडा,... समाजवादी पार्टी का नारा, ख़ाली प्लॉट हमारा,...न गुंडागर्दी न भ्रष्टाचार फिर एक बार भाजपा सरकार. उन्होंने आगे लिखा, भाजपा का मतलब सुशासन,विकास और ग़रीब कल्याण,सपा बसपा कांग्रेस की तिकड़ी का मतलब गुंडागर्दी,दंगा,भ्रष्टाचार की जुगलबंदी है, यूपी के जन जन की यही पुकार,फिर एक बार भाजपा और कमल की सरकार !'

सपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदिल चौधरी के सत्ता में आने के बाद कथित तौर पर बदला लेने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मेरठ सिटी के एसपी विनीत भटनागर के मुताबिक, वीडियो द्वेष भावना फैलने के लिए प्रेरित लग रही थी. वीडियो का प्रशिक्षण कराने के बाद आईपीसी की धारा 505 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है.

हापुड़ दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का आज हापुड़ के दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम यहां कार्यक्रम आज यहां तीन विधानसभाओं में होगा. इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर कार्यक्रम किया होगा. यहा कार्यक्रम हापुड़ के पिलखुआ और गढ़ में होगा.

सीएम योगी आज बिजनौर-मुजफ्फरनगर में सभाओं को संबोधित करेंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानी आज बिजनौर और मुजफ्फरनगर में सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद 28 जनवरी को बदायूं और कासगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर 29 जनवरी को जालौन और कानपुर देहात के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी 30 जनवरी को आगरा और मैनपुरी का दौरान करेंगे, और 31 जनवरी को मेरठ और हापुड़ में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे

मोदीनगर में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 1 बजे गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी महामाया मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. इसके पश्चात दोपहर 01ः25 बजे एबीएस गार्डन, हापुड़ रोड, मोदीनगर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे, और फिर मोदीनगर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे, और मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.

अमित शाह आज मथुरा में मतदाता संवाद करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा में मतदाता संवाद करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक भी करेंगे. शाह की बैठक को लेकर जिले के अधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से सुबह 11:00 बजे वृंदावन पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें