केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बोले- अखिलेश ने कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाकर मृत लोगों को पहुंचाया फायदा
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
Lucknow News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. इस बीच उन्हें सभी जन्मदिन की बधाई दे रहे थे. मगर, उन्होंने ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश ने सिर्फ कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई है और हमारी सरकार ने गरीबों के लिए आवास.’
अखिलेश यादव पर कौशल किशोर का हमला
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने सबसे पहले 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है. यानी समाज में सबसे आखरी घर के लिए भी योजना पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने जिंदा लोगों को नहीं मृत लोगों को फायदा दिया है. कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में रुपये खर्च किये हैं.’
डिप्टी सीएम को चुनौती देनी की तैयारी में सपा
इधर, योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने कृष्णा पटेल चुनाव लड़ सकती हैं. कृष्णा पटेल के सिराथू से चुनाव लड़ने की संभावना. अपना दल कृष्णा पटेल गुट और सपा की गठबंधन सीट सिराथू से कृष्णा पटेल प्रत्याशी हो सकती हैं.
Also Read: UP Election 2022: कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- राजनीतिक जीवन में नया अध्याय शुरू
सिराथू से कृष्णा पटेल प्रत्याशी हो सकती हैं
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है, जिनमें एक अपना दल कृष्णा पटेल गुट भी शामिल है. सपा के साथ अन्य दलों में राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, महान दल, समेत अन्य कई दल शामिल हैं.
यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.