UP Election 2022: निषाद पार्टी ने जारी की 4 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, कालपी से छोटे सिंह को टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने अपने चार उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 7:39 AM
an image

UP ELection 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने अपने चार उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

Up election 2022: निषाद पार्टी ने जारी की 4 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, कालपी से छोटे सिंह को टिकट 2
निषाद पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद की ओर से जारी लिस्ट में में कालपी विधानसभा सीट से छोटे सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि कटेहरी से अवधेश द्विवेदी, तमकुहीराज से डॉक्टर असीम कुमार और अतरौलिया से प्रशांत सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

कालपी सीट पर 2017 में पांचवें नंबर पर नोटा

कालपी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में आती है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 46.22 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से कुंवर नरेंद्र पाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के छोटे सिंह को 51484 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी. कालपी सीट पर 2017 में पांचवें नंबर पर नोटा रहा था. कालपी विधानसभा सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा, और मतगणना 10 मार्च को होगी

यूपी में कब होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Exit mobile version