PM Narendra Modi Unnao News: उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जब सरकार बननी ही नहीं है तो समाजवादियों और दूसरे दलों के लोगों को बड़ी-बड़ी बातें करने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी की जाति देखे सबके लिए काम किया. उन्होंने कहा कि परिवारवादियों को अब अपनी हार का डर सताने लगा है. इसीलिए वे इतने बेचैन हैं. उन्होंने उन्नाव में वादा किया कि 10 मार्च के बाद आवारा पशुओं से होने वाली दिक्कतों से राहत देने के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता था. किसान सम्मान निधि का रुपया भी किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा है. छोटे किसानों के लिए हर तरह की योजनाओं को लाने का काम किया जा रहा है. गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गन्ने का भुगतान होता ही नहीं था. मगर अब गन्ने का भुगतान बिना किसी देरी के किया जाता है.
Also Read: UP Chunav 2022: हरदोई में PM मोदी का आरोप- ये समाजवादी साजिश रचते हैं आतंकियों की भलाई की, BJP को वोट दें
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कई दशकों से भारत देश आतंक का दंश झेलता रहा है. हम सब इस दौर को देख चुके हैं. कभी दिल्ली में तो कहीं हैदराबाद, लुधियाना, अगरतला, यूपी और न जाने कितने ही शहरों में बम फूटता था. न जाने कितने लोग उस दौर में मारे गए. गुजरात में सीरीयल बम धमाके हुए. उसी दिन जो लोग इन धमाकों में मारे गए थे, धरती खून से लाल हो गई थी. मैंने उस रक्त से गीली हो चुकी मिट्टी को उठाकर संकल्प लिया था कि मेरी सरकार पाताल से भी खोजकर सजा दिलाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों पर अदालत ने फांसी की सजा दी है. उन्होंने कहा, ‘इसका आज मैं इसलिए जिक्र कर रहा हूं क्योंकि कुछ विशेष राजनीतिक दल ऐसे आतंकवाद को राजनीति का लाभ लेने के लिए नर्मी बरतते रहे हैं.’