Loading election data...

UP Chunav 2022: महाराजगंज में पीएम मोदी ने की सीमा सुरक्षा की बात, बोले- आपका एक वोट करेगा देश को मजबूत

महाराजगंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी लोग प्रदेश का विकास नहीं कर सकते. वे गरीब की तकलीफ कभी नहीं देखते-समझते. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम की लहर अब पूर्वांचल में पहुंच चुकी है. इस बीच पीएम के भाषण में सीमा सुरक्षा की बात बार-बार सुनी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2022 1:59 PM

PM NArendra Modi Maharajganj Visit: महाराजगंज में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आपके जिले, गांव, शहर और विधानसभा क्षेत्र का तो विकास कर ही रही है. भाजपा को मिलने वाला आपका हर वोट देश को भी मजबूत करेगा. घोर परिवारवादी लोग प्रदेश का विकास नहीं कर सकते. वे गरीब की तकलीफ कभी नहीं देखते-समझते. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम की लहर अब पूर्वांचल में पहुंच चुकी है. इस बीच पीएम के भाषण में सीमा सुरक्षा की बात बार-बार सुनी गई.

‘इन घोर परिवारवादियों ने पीछे धकेला’

उन्होंने कहा कि खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है. इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है. ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते. इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘मैं आज आप सबसे यही कहने आया हूं कि आपको इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है. जिन जिलों को इन घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं.’

‘इन्होंने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाया’

उन्होंने कहा कि यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है लेकिन ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं. इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है. ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते. इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी.

Next Article

Exit mobile version