Loading election data...

UP Chunav: वेस्ट यूपी में PM मोदी का वर्चुअल दांव, सपा पर बोले- ‘गंदी राजनीति’ कर रहे कागजी समाजवादी

पीएम मोदी ने कहा, ‘मोटा अनाज’ का सीधा अर्थ है छोटा किसान. पांच साल से पहले पूर्व की सरकार किसानों तक केंद्र की योजनाओं को नहीं पहुंचने देते थे. यूपी की योगी सरकार ने इन सब तरीकों को बदल दिया है.'

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 2:36 PM

Lucknow News: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली का इस्तेमाल करते हुए वेस्ट यूपी जनता से संवाद किया. उन्होंने इस बीच देश की राजनीति को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘सपा और दूसरे राजनीतिक दलों ने वैक्सीन के नाम पर अपनी गंदी राजनीति चली है.’ उन्होंने सपा को हराकर प्रदेश में भाजपा सरकार को बनाने के लिए जोर दिया. उन्होंने ओडीओपी योजना को लेकर भी बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा, ‘कागजी समाजवादी, 100 फीसदी परिवारवादी.’

‘चीनी मिल की तरह ताला ही लगा देंगे…’

उन्होंने कहा, ‘एक फरवरी को जो बजट आया है. एक तरफ बजट में गंगा किनारे प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं, किसानों को ड्रोन आदि जैसी तकनीकों की मदद की भी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘मोटा अनाज’ का सीधा अर्थ है छोटा किसान. उन्होंने कहा कि पांच साल से पहले पूर्व की सरकार किसानों तक केंद्र की योजनाओं को नहीं पहुंचने देते थे. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने इन सब तरीकों को बदल दिया है. उन्होंने कहा, ‘अगर इन्हें मौका मिल गया तो हजारों किसान के खाते में जाने वाली ये परिवारवादी, नकली समाजवादी रोक देंगे. वे आयुष्मान योजना का लाभ भी बंद करा देंगे. गरीब की कल्याण की सभी योजनाओं पर यह चीनी मिल की तरह ताला ही लगा देंगे.’

उन्होंने कहा कि ये मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालकर कारोबारियों को सौंप देंगे. नोएडा और गाजियाबाद की जनता यह सब अच्छी तरह जानती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की बहन-बेटियों ने विशेषकर मुस्लिम वर्ग की महिलाओं ने सुशासन को अच्छी तरह से समझ लिया है. उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस की 1.5 लाख भर्तियां हुई हैं; पिछले 156 बरसों में सवा लाख से भी कम भर्ती हुई थी. वहीं, महिला पुलिसकर्मी की भर्ती 12 हजार से भी कम थी. मगर योगी सरकार में पांच साल में 20 हजार भर्तियां कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version