19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पिछले 5 चरणों के मतदान ने राजनीतिज्ञों को डाला पसोपेश में, सत्ता के कौन दिख रहा है करीब?

ऐसे में सत्ता बदलाव आदि को लेकर आंकड़ों के आधार पर लगाया जा रहा रूझान सभी की बेचैनी को बढ़ा गया है. लखनऊ के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा अब तेज हो गई है कि इन उहापोह वाले समीकरणों में किस करवट लेगी सियासत की कुंजी? पेश है एक रिपोर्ट...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात में से पांच चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. छठा चरण गुरुवार 3 मार्च को होगा. मगर राजनीतिक दल के लोग बीते चरणों के चुनावों के मत प्रतिशत को लेकर काफी पसोपेश में आ गए हैं. दरअसल, अब तक हुए मतदान साल 2017 में हुए मतदानों के बराबर ही हैं. ऐसे में सत्ता बदलाव आदि को लेकर आंकड़ों के आधार पर लगाया जा रहा रूझान सभी की बेचैनी को बढ़ा गया है. लखनऊ के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा अब तेज हो गई है कि इन उहापोह वाले समीकरणों में किस करवट लेगी सियासत की कुंजी? पेश है एक रिपोर्ट…

पहला चरण

पहले चरण (UP First Phase Polls) का मतदान यूपी की 58 विधानसभा सीट पर पिछली 10 फरवरी को औसतन 62.43 फीसदी के साथ सम्पन्न हुआ था. वर्ष 2017 में इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में 63.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. यानी इस बार से 1 परसेंट के अंतर के करीब था.

दूसरा चरण

दूसरे चरण (UP Second Phase Polls) का मतदान 14 फरवरी को संपन्न कराया गया था. उसमें 9 जिलों की 55 सीटों पर 64.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की गई है्. जो कि साल 2017 के मुकाबले 1.11 प्रतिशत कम दर्ज किया गया था.

Also Read: UP Chunav: बागी कही जाने वाली बलिया की सातों विधानसभा सीट पर हैं रोचक समीकरण, जानें किसके पक्ष में जनता?
तीसरा चरण

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण (UP Third Phase Polls) के मतदान के आंकड़ों पर अपने अंतिम अपडेट में कहा कि 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 61.61 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनावों में इन सीटों मतदान का आंकड़ा 62.21 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

चौथा चरण

चौथे चरण (UP Fourth Phase Polls) में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान खत्म आयोजित किया गया था. उइस बीच 61.65 प्रतिशत वोट डाले गए. 2017 में इन 59 सीटों पर 62.69 फीसदी वोट पड़े थे. सबसे अधिक मतदान पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिले में 67 प्रतिशत से अधिक हुआ था. सबसे कम वोट उन्नाव जिले में 57.73 प्रतिशत पड़े थे.

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला, बेटी और BJP सांसद संघमित्रा भी नाराज
पांचवां चरण

पांचवें चरण (UP Fifth Phase Polls) में 12 जिलों की 61 सीटों पर 58.36 फीसदी वोट पड़े थे. इन्हीं सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.12 फीसदी ज्यादा रहे. 2017 में इस चरण में 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक अंतिम आंकड़ा और बढ़ सकता है. पांचवें चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें