UP: कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव से मारपीट का आरोप, पीटने वाला राजा भैया का समर्थक?

सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में हमले की बात कही गई है. सपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह हमला उस समय हुआ जब वह रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 12:53 PM

5th Phase Voting: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रतापगढ़ की हॉट सीट कही जाने वाली कुंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में हमले की बात कही गई है. सपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह हमला उस समय हुआ जब वह रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए थे.


जिलाधिकारी ने कहा गलत है आरोप

इस संबंध में बताया जा रहा है कि साके सरदार आदि ने गुलशन यादव पर हमला कर दिया था. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में हैं. वहीं, सपा जिलाध्यक्ष के साथ हल्की कहासुनी हुई थी. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी ने ट्वीट किया है कि संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष एवं Quick Response Team (QRT) द्वारा संबंधित क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण एवं निरिक्षण किया जा रहा है. शिकायत तथ्यहीन पाई गई है. प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान हेतु प्रतिबद्ध है.

पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

इस बारे में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाभैया के समर्थकों का कहना है कि सपा प्रत्याशी से कोई मारपीट नहीं की गई थी. वे झूठ बोल रहे हैं. वहीं, सपा का आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के नजरिए से पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती कर दी गई है. बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब सपा की ओर से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजाभैया और गुलशन के बीच तनाव के चलते इलाके में भी कई दिन से ऐसा ही माहौल दोनों के समर्थकों के बीच बना हुआ है. कई दिन पहले गुलशन यादव के काफिले को रोककर राजा भैया के समर्थकों ने नारे लगाए थे. इसके बाद मारपीट की नौबत बन गई थी. हालांकि, पुलिस समय रहते पहुंच गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों तरफ के लोगों को अलग कर मामले को शांत कराया गया था. इससे पहले दोनों उम्मीदवारों के वीडियो और ऑडियो वायरल होने से भी यह सीट यूपी में चर्चित हो गई थी. अहम बात यह है कि गुलशन यादव पहले राजा भैया के साथ थे. बाद में वे एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version