Lucknow News: कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर भाजपा के घोषणा पत्र पर हल्ला बोल दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘भाजपा को अपने “घोषणा पत्र” का नाम धोखा पत्र रखना चाहिए. 70 सालों की रट लगाने वाली भाजपा 5 सालों में अपने घोषणापत्र के 1/4 वादे भी नहीं पूरे कर पाई. न 5 सालों के काम का हिसाब, न ही भविष्य निर्माण का कोई विजन. इसलिए कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को कॉपी-पेस्ट करके अपना काम चला रही है.’
भाजपा को अपने "घोषणा पत्र" का नाम धोखा पत्र रखना चाहिए
70 सालों की रट लगाने वाली भाजपा 5 सालों में अपने घोषणापत्र के 1/4 वादे भी नहीं पूरे कर पाई।
न 5 सालों के काम का हिसाब, न ही भविष्य निर्माण का कोई विजन
इसलिए कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को कॉपी-पेस्ट करके अपना काम चला रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
यूपी चुनावों के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’ जारी किया. इस मेनिफेस्टो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है. उन मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल किया गया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रियंका गांधी जिस तरह से प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. उसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र भी है.
वहीं उन्होंने घोषणा को जारी करने से पहले एक और ट्वीट कर लिखा, ‘बागपत में एक व्यापारी एवं उनकी पत्नी की आत्महत्या के प्रयास और उनकी पत्नी की मृत्यु के बारे में जान कर बेहद दुःख हुआ. परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि श्री राजीव जी को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.’ इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ”हम दो, हमारे दो’ के विकास ने ‘विनाश’ की वह पटकथा लिखी है कि व्यापारियों को जान देनी पड़ रही है. यह नरेंद्र मोदी का ‘न्यू इंडिया’ है, जहां छोटे उद्यमी बर्बाद हो रहे हैं और मोदी के दो मित्र तेजी से फल-फूल रहे हैं. बागपत में व्यापारी पति-पत्नी के जहर खाने की घटना स्तब्धकारी है.’