Lucknow News: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 में हर रोज कुछ नया अपडेट हो रहा है. गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुलंदशहर में रेप पीड़िता के घर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करके उनकी दर्द को बांटने की कोशिश की. कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी गई है.
बता दें कि बुलंदशहर में भी हाथरस के समान वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां रेप करके पीड़िता की हत्या कर दी गई थी. घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का शव रात में ही जबरन जलवा दिया था. प्रियंका गांधी को अपना दर्द सुनाते हुए परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जबरन शव जला दिया था. यहां तक की एफआईआर में बलात्कार की धारा भी नहीं लगाई गई है.
प्रियंका गांधी जी बुलंदशहर में रेप पीड़िता के घर पहुंचीं। पीड़ित परिवार ने सुनाई दर्द भरी कहानी।
बुलंदशहर में हाथरस जैसी घटना हुई थी, जहां रेप करके पीड़िता की हत्या कर दी गई थी। घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का शव रात में ही जबरन जलवा दिया था।#कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/kacZ9bbfcX
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 3, 2022
बता दें कि हाथरस कांड की तर्ज पर ही दो साल बाद बुलंदशहर में भी गैंगरेप की घटना सामने आई है. यहां खेत में काम करने गई किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हाथरस की तरह यहां पुलिस ने खुद तो शव नहीं जलायाबल्कि परिवार को धमकाकर आधी रात को ही पीड़ित का अंतिम संस्कार करने को कथित रूप से मजबूर किया. परिजनों का आरोप है कि बुलंदशहर और अलीगढ़ की सरहद पर बसे गांव डिबाई-गालिबपुर में 21 जनवरी के इस मामले को पुलिस-प्रशासन ने डरा-धमकाकर दबा दिया था.
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, किशोरी के परिजनों के मुताबिक डिबाई गालिबपुर निवासी उनकी 16 वर्षीय भांजी अपने घर पर थी. वह 21 जनवरी को घर से चारा लेने गई थी. दोपहर में धोरऊ गांव निवासी सौरभ शर्मा और उसके तीन साथी उसको जबरन उठाकर कर उसी गांव में ट्यूबवेल पर ले गए. वहां उसके साथ सभी ने गैंगरेप किया गया था. उसके बाद सौरभ ने किशोरी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस के फोन से परिजनों को घटना का पता चला था.