19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पांचवें चरण के मतदान में EVM में गड़बड़ी के लग रहे आरोप, आयोग के पास शिकायतों का अंबार

समाजवादी पार्टी की ओर से एक के बाद एक कई ट्वीट कर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान प्रभावित होने की शिकायत की गई. चुनाव आयोग के पास शिकायतों का अंबार सा लग गया. हालांकि, आयोग की आरे से इस बारे में जानकारी दी गई कि जहां-जहां शिकायतों की जानकारी मिली, वहां बिना वक्त गंवाए नया ईवीएम लगाया जा चुका है.

5th Charan UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई बार दावा किया है कि सबकुछ ठीक है. मगर हर बार चुनाव के दिन ईवीएम/EVM को लेकर शिकायतों का अंबार लगता जा रहा है. समाजवादी पार्टी की ओर से एक के बाद एक कई ट्वीट कर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान प्रभावित होने की शिकायत की गई. चुनाव आयोग के पास शिकायतों का अंबार सा लग गया. हालांकि, आयोग की आरे से इस बारे में जानकारी दी गई कि जहां-जहां शिकायतों की जानकारी मिली, वहां बिना वक्त गंवाए नया ईवीएम लगाया जा चुका है.

समाजवादी पार्टी ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट 

  • सुल्तानपुर के सुल्तानपुर विधानसभा 188 की बूथ संख्या 135, 136 पर बीजेपी के लोग जबरदस्ती वोट डलवा रहे हैं.

  • प्रयागराज के बारा विधानसभा 264 की बूथ संख्या 339 पर ईवीएम मशीन खराब.

  • चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा 237 के बूथ संख्या 185 186 187 पर बीजेपी के लोग लाठी-डंडे लेकर बैठे हैं.

  • अमेठी के सलोन विधानसभा 181 की बूथ संख्या 126 पर पीठासीन अधिकारी महिलाओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दवा बना रहे हैं.

  • कौशांबी के सिराथू विधानसभा 251 की बूथ संख्या 198 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.

  • प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा 245 की बूथ संख्या 216, 217 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.

  • कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा 252 की बूथ संख्या 110 पर ईवीएम की बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है और साथ ही VVPAT में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

  • बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा 270 की बूथ संख्या 48 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित.

  • बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा 272 की बूथ संख्या 320 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित.

  • प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम 261 के बूथ संख्या 234 पर ईवीएम मशीन खराब है.

  • प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 276, 277, 278 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.

  • प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 216, 217, 324, 325 व 333 पर जनसत्ता दल के लोग फर्जी वोट डलवा रहे हैं.

  • बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा के बूथ संख्या 398, 266 पर ईवीएम खराब है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले.

  • प्रयागराज की मेजा विधानसभा 259 के बूथ संख्या 181 पर ईवीएम मशीन खराब है.

  • प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा के नरसिंहपुर बूथ पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं.

  • प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 129, 130 पर जनसत्ता दल के लोग जबरदस्ती मतदाताओं पर दबाव बनाकर वोट डलवा रहे हैं.

  • प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 354 पर लवेश पांडे द्वारा बदतमीजी की जा रही है और पर्चा छीना रहा है.

  • सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा 191 के बूथ संख्या 215 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.

  • कौशांबी की सिराथू विधानसभा 251 के बूथ संख्या 342 पर ईवीएम खराब है.

  • गोंडा की मेहनौन विधानसभा 295 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम मशीन में टेक्निकल इश्यू आ रहा है जिसके कारण बटन दब नहीं रहा है.

  • प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 252 पर ईवीएम मशीन खराब है.

  • प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 403 पर बीजेपी के लोग सुबह से बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे हैं.

  • कौशांबी की मंझनपुर विधानसभा 252 के बूथ संख्या 1 पर सपा का वोट डालने पर बीजेपी की पर्ची निकल गई है.

  • प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 149 व 333 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.

  • गोंडा जिले की विधानसभा मनकापुर-300 के बूथ संख्या 185,186, 187 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को धमकाया जा रहा है.

  • प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा पट्टी-249 के बूथ संख्या-252 पर EVM खराब है. बूथ संख्या-232 पर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है.

  • चित्रकूट की चित्रकूट विधानसभा 236 के बूथ संख्या 344 पर ईवीएम मशीन खराब हुई.

  • प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 104 पर ईवीएम खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें