11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambhal Assembly Chunav: संभल विधानसभा चुनाव में पड़े कितने फीसदी मतदान? जानें हर अपडेट

साल 2017 के चुनाव में एआईएआईएम के उम्मीदवार को 60 हजार से अधिक वोट मिले थे. ओवैसी ने इस सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट दिया था.

Sambhal Assembly Chunav: राजनीतिक नजरिए से यह सीट काफी महत्वपूर्ण है. साल 1996 से लगातार पांच बार 71 वर्षीय सपा के इकबाल महमूद यहां से विधायक हैं. हालांकि, इस बार एआईएआईएम से सपा को यहां चुनौती मिल सकती है. साल 2017 के चुनाव में एआईएआईएम के उम्मीदवार को 60 हजार से अधिक वोट मिले थे. ओवैसी ने इस सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट दिया था.

2017 का संभल का जानें इतिहास

साल 2017 में संभल विधानसभा क्षेत्र में कुल 353128 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 241294 थी. इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इकबाल महमूद जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 79248 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ अरविंद कुल 59976 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वे 19272 मतों से हार गए थे. 2012 में, संभल विधानसभा क्षेत्र में कुल 295475 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 196140 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार इकबाल महमूद इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 79820 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश सिंघल कुल 49773 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 30047 मतों से हार गए. संभल में विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान हुआ.

कैसा है संभल का सियासी इतिहास?

राजनीतिक नजरिए से यह सीट काफी महत्वपूर्ण है. साल 1996 से लगातार पांच बार 71 वर्षीय सपा के इकबाल महमूद यहां से विधायक हैं. क्षेत्र के वोटरों में उनकी गहरी पैठ है. हालांकि, इस बार एआईएआईएम से सपा को यहां चुनौती मिल सकती है. साल 2017 के चुनाव में एआईएआईएम के उम्मीदवार को 60 हजार से अधिक वोट मिले थे. ओवैसी ने इस सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट दिया था.

संभल विधानसभा में कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 2,68,465

  • पुरुष- 1,45,012

  • महिला- 1,23411

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें