Hamirpur/Mahoba News: संत रविदास जी की जयंती पर बुधवार को वाराणसी के सिरगोवर्धनपुर स्थित मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा शुरू की. उन्होंने बुधवार को हमीरपुर और महोबा में सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज किया कि बीजेपी ने इन दलों के जिन्न को बोतल में बंद कर दिया है.
महोबा में (विधान सभा-महोबा व चरखारी) भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में… https://t.co/kLoz7o1KSH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले महोबा और उसके बाद हमीरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हमीरपुर की राठ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में बिना नाम लिए कहा, ‘ये समाजवादी नहीं परिवारवादी तो थे ही वास्तव में ये तमंचावादी भी थे.’ उन्होंने कहा कि हमने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में बंद कर दिया है. ये प्रदेश के विकास के अपशकुन हैं. इन्हें जितना दूर करोगे प्रदेश का विकास भी उतना ही तेज होगा.
Also Read: UP Chunav 2022: औरैया में अखिलेश यादव बोले- उम्र सीमा बढ़ाकर नौकरी देनी पड़ी तो देंगे, बस BJP को खदेड़ दो
उन्होंने वैक्सीन का विरोध करने वालों पर तंज किया कि यूपी की जनता बढ़-चढ़कर मतदान कर ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें. उन्होंने जनसभा में नारा लगवाया कि पहले मतदान फिर जलपान. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में विश्वनाथ धाम और चित्रकूट धाम का निर्माण सिर्फ भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही करा रही है. क्या ये काम सपा, बसपा, कांग्रेस करा पाएगी?
Also Read: Union Budget 2022: केन-बेतवा नदी से बुझेगी सूखे बुंदेलखंड की प्यास, आम बजट में बुंदेलों को क्या मिला खास?
सीएम योगी ने माघी पूर्णिमा और संत रविदास जी की जयंती की बधाई दी. कहा कि विश्वविद्यालय बनाने के लिए सभी नियम बना दिए गए हैं. ये कोई सपा-बसपा की सरकार नहीं है कि कोई लेनदेन हो. पांच साल पहले इस बुंदेलखंड क्षेत्र की क्या स्थिति थी, यहां खनन माफिया, भूमाफिया हावी थे, पेशेवर अपराधी और डकैतों का एक साम्राज्य चलता था. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी, इन पांच वर्षों में हर बेटी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर रही है, बिना भय और आतंक के स्कूल जा सकती है.
Also Read: UP Chunav 2022: कन्नौज के तिर्वा में जातीय समीकरणों को जो समझा उसकी हुई जीत, लोधी वोटर्स हैं ‘किंगमेकर’
उन्होंने कहा, ‘पांच साल पहले माफिया और भूमाफिया हावी थे. आज जब मैं यहां स्वामी ब्रह्मानंद जी की पावन स्थली पर आया हूं तो मैं देख रहा था कि यहां के नौजवानों ने बुलडोजर भी सामने खड़ा कर दिया है. ये बुलडोजर विकास का प्रतीक भी है और माफिया की छाती पर उनकी अनैतिक कमाई पर चढ़ाने का प्रतीक भी.’
Also Read: Ravidas Jayanti: बसपा सुप्रीमो मायावती का आरोप- भदोही का नाम संत रविदास जिला रखा था लेकिन सपा ने बदल दिया
उन्होंने दावा किया कि बुंदेलखंड के विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया है भाजपा की सरकार ने. इस बुंदेलखंड में लोग कहते थे पानी नहीं आज हम हर घर पानी लेकर आ गए हैं. हर गांव और हर घर पेयजल की स्कीम बन गई है. अर्जुन सहायक परियोजना से पांच जनपद सीधे से लाभान्वित होने वाले हैं. अब केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम हो रहा है. इसका पानी हमीरपुर लाने की भी योजना बनाया जा रहा है.