11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के छठे चरण की 57 सीट में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच आज, सीएम सिटी भी शामिल

सबसे अधिक नामांकन बलिया नगर, गोरखपुर शहर व खलीलाबाद में 23-23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बस्ती के मेंहदावल में सबसे कम आठ प्रत्याशी हैं.

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 57 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सोमवार को इन विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच होगी. इन सीटों पर कुल 849 नामांकन हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने का सोमवार को ही आखिरी दिन है.

कहां पर कितने नामांकन

सबसे अधिक नामांकन बलिया नगर, गोरखपुर शहर व खलीलाबाद में 23-23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बस्ती के मेंहदावल में सबसे कम आठ प्रत्याशी हैं. आंबेडकर नगर जिले की कटेहरी में 12, टांडा व आलापुर में 15-15, जलालपुर में 14, अकबरपुर में 20, बलिया जिले के बेल्थरा रोड में 14, रसड़ा में 19, सिकंदरपुर व फेफना में 17-17, बलिया नगर में 23, बांसडीह में 22, बैरिया में 10, बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में 19, गैंसड़ी में 13, उतरौला में 19, बलरामपुर में 13, बस्ती जिले के हर्रैया में 14, कप्तानगंज में 12, रुधौली में 14, बस्ती सदर में 11, महादेवा में आठ, देवरिया जिले के रुद्रपुर में 17, देवरिया में 14, पथरदेवा में 21, रामपुर कारखाना में 11, भाटपार रानी में 13, सलेमपुर में 14, बरहज में 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.

गोरखपुर में किस सीट पर कितने नामांकन?

गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज में 15, पिपराइच में 20, गोरखपुर शहर में 23, गोरखपुर ग्रामीण में 21, सहजनवा में 19, खजनी में 11, चौरी-चौरा में 19, बांसगांव में नौ, चिल्लूपार में 11, कुशीनगर जिले के खड्डा में 12, पडरौना में 15, तमकुही राज में 12, फाजिलनगर व कुशीनगर में 14-14, हाटा में 13, रामकोला में 14, महराजगंज जिले के फरेंदा में नौ, नौतनवा में 10, सिसवा में 16, महराजगंज जिले के महराजगंज में 12, पनियारा में 18, संतकबीर नगर के मेंहदावल में 14, खलीलाबाद में 23, धनघटा में 12, सिद्धार्थनगर जिले के सोहरतगढ़ में 20, कपिलवस्तु में 10, बांसी में 13, इटवा में 9, डुमरियागंज में 14 नामांकन दाखिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें