UP Chunav: दूसरे चरण की ADR रिपोर्ट में सबसे अमीर कैंडिडेट के पास 296 करोड़ की प्रॉपर्टी, 256 कर्जदार

बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी की गई एडीआर रिपोर्ट में 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया गया है. दरअसल, 2 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण विष्लेषण नहीं किए जा सके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 4:27 PM
an image

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर/ADR) ने रिपोर्ट जारी की है. इसमें दूसरे चरण के 55 विधानसभा सीट पर चुनावी ताल ठोंक रहे उम्मीदवारों के एफिडेविट पर मंथन किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण में 584 में से 260 यानी 45 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं.

584 में से 260 कैंडिडेट करोड़पति

बता दें कि बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी की गई एडीआर रिपोर्ट में 586 में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया गया है. दरअसल, 2 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण विष्लेषण नहीं किए जा सके हैं. रिपोर्ट में बयां किया गया है कि 584 में से 260 यानी 45 प्रतिशत कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. इनमें बीजेपी के 53 में से 52 यानी 98 परसेंट, सपा के 52 में से 48 यानी 92 फीसदी, बसपा के 55 में से 46 यानी 84 परसेंट, आरएलडी के 3 में से 2 यानी 67 प्रतिशत, कांग्रेस के 54 में से 31 यानी 57 परसेंट और 49 में से 16 यानी 33 परसेंट आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: ADR की रिपोर्ट जारी, दूसरे चरण में TOP 3 आपराधिक उम्मीदवारों में सपा नेता, नंबर 1 पर आजम
बरेली कैंट से सपा की सुप्रिया एरन दूसरे पायदान पर

इन सभी उम्मीदवारों की घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है. सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में कांग्रेस के रामपुर से उम्मीदवार नवाब काजीम अली खान हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 296 करोड़ बताई है. दूसरे स्थान पर बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी की सुप्रिया एरन हैं. इनकी संपत्ति 157 करोड़ है. वहीं, तीसरे स्थान पर बीजेपी के अमरोहा से देवेंद्र नागपाल हैं. इन्होंने अपनी प्रॉपर्टी 140 करोड़ रुपए बताई गई है. वहीं, दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.11 करोड़ रुपए है. वहीं, 256 यानी 44 परसेंट उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है.

Exit mobile version