Loading election data...

UP Election 2022 : बीजेपी की सेकेंड लिस्ट में छह मंत्रियों को दोबारा टिकट, दलबदलू भी बने प्रत्याशी

जलेसर, करहल सीट के प्रत्याशियों का इंतजार, करहल से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना ने रोका टिकट, कई अन्य सीटें भी होल्ड पर

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 6:48 AM
an image

UP Election 2022: यूपी के चुनावी रण में शुक्रवार को जारी बीजेपी की दूसरी लिस्ट चौंकाने वाली रही. टिकट कटने की आशंका से मची भगदड़ को थामने के लिए इस बार पूरी कवायद बीजेपी आलाकमान ने की. 85 प्रत्याशियों की सूची में छह मंत्री फिर से टिकट पाने में सफल रहे हैं. वहीं दूसरे दलों से आए लोगों को बीजेपी ने टिकट दे दिया है. कई विधायकों के टिकट काटे गए हैं.

अखिलेश की संभावना से करहल में अभी प्रत्याशी नहीं

बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट पर नजर डालें तो सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महाराजपुर से सतीश महाना, राज्य मंत्री मुन्नू लाल कोरी, कल्याणपुर से नीलिमा कटियार, भोगांव से राम नरेश अग्निहोत्री, दिबियापुर से लाखन सिंह राजपूत, रणवेंद्र सिंह धुन्नी दोबारा टिकट पाने में सफल रहे हैं. मैनपुरी की करहल का नाम बीजेपी की लिस्ट में नहीं है. यहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना है.

दलबदलुओं की बल्ले-बल्ले

भारतीय जनता पार्टी की टिकट देने वाली कमेटी ने दूसरी पार्टी से आने वाले दलबदलुओं का विशेष ख्याल रखा है. कांग्रेस से नाराज चल रही अदिति सिंह को बीजेपी ने रायबरेली सदर से टिकट दिया है. राकेश प्रताप सिंह को हरचंदपुर से टिकट मिला है. मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सपा से गए नितिन अग्रवाल को हरदोई से प्रत्याशी बनाया गया है.

मुलायम सिंह के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध

बीजेपी ने 2022 चुनाव में मुलायम सिंह यादव का गढ़ कहे जाने वाले शिकोहाबाद में सेंध लगा दी है. हरिओम यादव की सपा के प्रमुख महासचिव और मुलायम सिंह यादव के भाई प्रो. राम गोपाल यादव से अनबन हो गई थी. इसी के चलते उन्होंने सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की. यादवों के गढ़ में बीजेपी को एक बड़े यादव नेता की तलाश थी. जो हरिओम यादव के पार्टी में शामिल होने से पूरी हो गई.

11 सिटिंग विधायकों के टिकट कटे

बीजेपी ने अपनी लिस्ट में जसराना से राम गोपाल पप्पू लोधी का टिकट काटा है. उनकी जगह मानवेंद्र लोधी को टिकट दिया गया है. बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत का टिकट कटा है. इसके अलावा जलेसर के वर्तमान विधायक संजीव दिवाकर का स्थानीय स्तर पर काफी विरोध है. इसलिए जलेसर सीट पर भी अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. आगरा में शुक्रवार को जेपी नड्डा के प्रवास के दौरान भी संजीव दिवाकर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था.

प्रत्याशियों की अदला-बदली

सिरसागंज से टिकट काटकर जयवीर सिंह को मैनपुरी सदर से टिकट दिया गया है. मैनपुरी की चार में से तीन सीटें सपा के पास हैं. शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है. ओम प्रकाश वर्मा सपा से भाजपा में गए हैं. शिकोहाबाद के विधायक मुकेश वर्मा समाजवादी पार्टी में चले गए थे. इसके चलते यहां सपा से आए ओम प्रकाश वर्मा को टिकट दिया गया है.

पार्टी में भगदड़ से बीजेपी आलाकमान सहमे

फिरोजाबाद से मनीष असीजा और टूंडला से प्रेमपाल धनगर को दोबारा मौका दिया गया है. पलिया से रोमी साहनी को फिर टिकट मिला है. अंजुला माहौर को हाथरस सदर से टिकट दिया गया है. वह आगरा की मेयर भी रही हैं. वरिष्ठ पत्रकार सोबरन कबीर कहते हैं कि बीजेपी पार्टी में हुई भगदड़ से डर गई है. इसीलिए शुक्रवार को जारी सूची में कम लोगों की टिकट काटे गए हैं.

Exit mobile version