12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election Voting LIVE: छठे चरण के 676 कैंडिडेट्स का भाग्य EVM में ‘लॉक’, यहां पढ़ें हर खबर

छठे चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले गए. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी. वहीं, प्रयागराज जिले की 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311 पर पुनर्मतदान भी होगा.

लाइव अपडेट

छठे चरण के चुनाव का हर समीकरण समझें 'मंथन/Manthan' से

बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो वायरल

बलिया में वोटिंग के दौरान बांसडीह सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं- 10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक... क्या समझते हो कोई आगे-पीछे नहीं है.

उपचुनाव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के पांचवें चरण के तहत प्रयागराज जिले की 258-हंडिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर पर 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद कुछ आवश्यक और विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण यहां पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये थे. पुनर्मतदान तीन मार्च को छठे चरण के साथ ही किया गया. शाम 5 बजे तक यहां का मतदान प्रतिशत 59.55 फीसदी दर्ज किया गया.

वोट देने में अंबेडकरनगर अव्वल, सिद्धार्थनगर सुस्त 

  • अंबेडकरनगर : 58.66%

  • बलरामपुर : 48.53%

  • सिद्धार्थनगर : 49.77%

  • बस्ती : 54.24%

  • संतकबीरनगर : 51.21%

  • महराजगंज : 57.38%

  • गोरखपुर : 53.89%

  • कुशीनगर : 55.00%

  • देवरिया : 51.50%

  • बलिया : 51.81%

    औसत मतदान : 53.31%

दोपहर 3 बजे तक देखें मतदान में कौन हैं टॉप 10

  • अंबेडकरनगर : 52.40%

  • बलरामपुर : 42.67%

  • सिद्धार्थनगर : 45.33%

  • बस्ती : 46.49%

  • संतकबीरनगर : 44.67%

  • महराजगंज : 47.54%

  • गोरखपुर : 46.44%

  • कुशीनगर : 48.49%

  • देवरिया : 45.35%

  • बलिया : 46.48%

    औसत मतदान : 46.70%

प्रभात खबर से जुड़कर जानें अब तक का हर घटनाक्रम

सपा की ओर से लगाए जा रहे संगीन आरोप

  • बलिया जिले की बेल्थरा रोड विधानसभा 357 के बूथ संख्या 358 पर गांव के प्रधान बूथ के अंदर बैठकर भाजपा के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं.

  • अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ संख्या 71 पर ईवीएम मशीन खराब है.

बस्ती की डीएम ने की वोट डालने की अपील...

वोट देने में अंबेडकरनगर अव्वल, सुस्त है बलरामपुर

  • अंबेडकरनगर : 40.60%

  • बलिया : 36.39%

  • बलरामपुर : 29.89%

  • बस्ती : 37.48%

  • देवरिया : 34.95%

  • गोरखपुर : 36.63%

  • कुशीनगर : 39.36%

  • महराजगंज : 35.32%

  • संतकबीरनगर : 34.42%

  • सिद्धार्थनगर : 36.51%

    औसत मतदान : 36.33%

बलिया में सुभासपा नेता ने पोस्टर और झंडे फाड़े  

जानकारी मिली है कि बलिया की बांसडीह विधानसभा के असेगा में भाजपा के बस्ते पर सुभासपा नेता ने पोस्टर और झंडे फाड़ दिए. इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह भी मौके पर पहुंचीं. हालांकि, बाद में मामला काफी मशक्कत के बाद शांत हो सका. हालांकि, सपा ने भी ट्वीट कर इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

वाराणसी: सपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया और पुलिस से की बदसुलूकी

वाराणसी में सपा के महागठबंधन के बैनर तले हो रही रैली में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी भाजी गई है. जानकारी के मुताबिक, सपा के कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया और पुलिसकर्मियों से बदसुलूकी की गई. उपद्रव को बढ़ता देख पुलिस ने भांजी लाठी.

चिल्लूपार के बूथ नंबर-42 पर स्लो वोटिंग

समाजवादी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा-328 के बूथ नंबर-42 पर स्लो वोटिंग हो रही है मतदान कर्मी मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले.

आरोप: बीजेपी कार्यकर्ता ने ईवीएम का वायर तोड़ा

देवरिया जिले की रामपुर कारखाना विधानसभा-339 के बूथ नंबर-221 पर बीजेपी कार्यकर्ता ने ईवीएम का वायर तोड़ दिया है.

चिल्लूपार विधानसभा के बूथ संख्या 42 पर ईवीएम खराब

समाजवादी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा 328 के बूथ संख्या 42 पर ईवीएम मशीन बंद कर दी गई है.

'बलिया की रसड़ा सीट के बूथ संख्या 221 पर वोटिंग करने का दे रहे दबाव'

समाजवादी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा 358 के बूथ संख्या 221 पर बीजेपी के कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में मतदाताओं पर मतदान करने का दबाव बना रहे हैं.

सिद्धार्थनगर में सबसे ज्यादा मतदान 

  • अंबेडकरनगर : 23.10%

  • बलिया : 21.87%

  • बलरामपुर : 18.98%

  • बस्ती : 23.33%

  • देवरिया : 19.58%

  • गोरखपुर : 21.81%

  • कुशीनगर : 23.24%

  • महराजगंज : 21.12%

  • संतकबीरनगर : 20.83%

  • सिद्धार्थनगर : 23.42%

    औसत मतदान : 21.79%

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दिया संदेश...

रेलवे फाटक का निर्माण न होने पर मतदान बहिष्कार

छठे चरण के मतदान के तहत बूथ संख्या 150, 151 और 153 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. उनकी मांग है कि रेलवे फाटक का निर्माण किया जाए. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों का दल नाराज ग्रामीणों की मान-मनौव्वल में जुट गया है.

उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक प्रयागराज की हंडिया में...

छठे चरण के मतदान के तहत प्रयागराज की हंडिया विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. 258 संख्या बूथ पर वोटिंग हो रही है. इस बीच सुबह 9 बजे तक 11.80% मतदान दर्ज किया गया है.

छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.96% मतदान

  • अंबेडकरनगर : 9.46%

  • बलिया : 7.57%

  • बलरामपुर : 8.13%

  • बस्ती : 9.88%

  • देवरिया : 8.39%

  • गोरखपुर : 8.96%

  • कुशीनगर : 9.64%

  • महराजगंज : 8.90%

  • संतकबीरनगर : 6.80%

  • सिद्धार्थनगर : 8.28%

  • औसत मतदान : 8.96%

योगी सरकार के इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर

छठे चरण के चुनाव में सीएम योगी अदित्यनाथ के अलावा कई मंत्रियों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है. इनमें पार्टी के दिग्गज मंत्रियों की बात करें तो, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री सतीश द्विवेदी, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह, जय प्रकाश निषाद और राम स्वरूप शुक्ला की किस्मत मतदाताओं के हाथ में हैं, जिसका फैसला 10 मार्च को होगा.

बलिया और कुशीनगर में ईवीएम खराब होने की शिकायत

बलिया जिले की बैरिया में बूथ संख्या 322 में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई है. वहीं, कुशीनगर में विधानसभा चुनाव जारी है. इस बीच मिश्रौली में बूथ संख्या 250 में ईवीएम खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है. यहां नंदपुर बूथ संख्या 36,37 की EVM खराब हो गई है. पोलिंग कर्मचारियों का कहना है कि कुछ समय बात मतदान प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो सकेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मताधिकार का प्रयोग

उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हो रहे छठे चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बीच उन्होंने कहा कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. भाजपा विधानसभा चुनाव में 300 सीट जीतने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.'

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया में डाला वोट

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस बीच उन्होंने मीडिया से कहा, 'मुझे विश्वास है कि भाजपा जीतेगी, वे कहते हैं.'

पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस बीच उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 300 की पार की सरकार बनेगी.

पीएम मोदी ने जनता से की मतदान की अपील

यूपी में छठे चरण के लिए अधिक से अधिक मतदान के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!'

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला. मतदान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि मतदान को लेकर जनता में उत्साह है. पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी आ रही है. उन्होंने कहा कि 300 के लक्ष्य को बीजेपी प्राप्त करेगी.

676 प्रत्याशियों में 66 महिला प्रत्याशी 

छठे चरण में 2.15 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. 1353 थर्ड जेंडर भी हैं. 676 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की संख्या 66 है.

9 विधानसभा क्षेत्र हैं संवेदनशील

छठे चरण के मतदान में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है. इनमें गोरखपुर शहर, सिद्धार्थनगर की बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह की सीट शामिल है.

आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 1113 है 

छठे चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 76 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं.

110281 मतदानकर्मी निभा रहे जिम्मेदारी

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6114 भारी वाहन, 4005 हल्के वाहन तथा 110281 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं. चुनाव में सभी 25326 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है.

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग

मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही, आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है.

13936 मतदान केंद्र पर होगी वोटिंग  

छठे चुनाव में कुल 25326 मतदेय स्थल तथा 13936 मतदान केंद्र हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है.

कड़ी सुरक्षा घेरे में मतदान 

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. उक्त के अतिरिक्त 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

हंडिया में होगा पुनर्मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पांचवें चरण के अन्तर्गत प्रयागराज जिले की 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर पर 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद कुछ आवश्यक और विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण यहां पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं. पुनर्मतदान तीन मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

छठे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों पर एक नजर

  • चिल्लूपार से सपा प्रत्याशी विनय शंकर- 67 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • जलालपुर से सपा प्रत्याशी राकेश पाण्डेय की 63 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • रसड़ा से बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह की 54 करोड़ की संपत्ति

  • चौरी-चौरा से निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार सिंह की 48 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • पिपराइच से बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल की 44 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • तमकुहीराज से भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार की 27 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी विमलेश पासवान की 26 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • रुद्रपुर से बसपा सुरेश तिवारी की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • पडरौना से बीजेपी प्रत्याशी मनीष कुमार की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति

  • मेंहदावल से अन्य दल प्रत्याशी अनिल कुमार की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति

छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर होगा मुकाबला

यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 57 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.

छठे चरण के तहत कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें