Loading election data...

UP Election: करहल में अखिलेश का शाह पर तंज- जब पता चला कि नेताजी आए हैं तो हेलीकॉप्टर लेकर उड़ गए ‘वे’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार को ही करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बिना लिए तंज करते हुए कहा, 'जब उन्हें पता चला कि नेताजी आए हुए हैं तो वे अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर तुरंत उड़ गए.'

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 3:09 PM
an image

Karhal Assembly Seat: करहल विधानसभा सीट गुरुवार को सपा और भाजपा के लिए चुनौती का सबब बन गया. 82 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रचार का अभियान आगे बढ़ाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो प्राथमिकता किसानों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार को ही करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बिना लिए तंज करते हुए कहा, ‘जब उन्हें पता चला कि नेताजी आए हुए हैं तो वे अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर तुरंत उड़ गए.’


पिता-पुत्र एक मंच से बीजेपी पर बने हमलावर

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘आदरणीय नेताजी के आने से कार्यक्रम की रौनक बढ़ गई है. ये नेताजी का क्षेत्र रहा है. यहां नेता जी ने कुश्ती लड़ी, लड़ाई, यहां नेताजी ने राजनीति सीखी और चरखा दांव लगाकर देश में समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अब हमारी जिम्मदारी बनती है कि नेताजी के आंदोलन को आने वाले 100 साल तक बरकरार रखा जाए.’ इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है. उन्होंने कहा कि, किसानों की फसल बेचने का प्रबंध करेंगे. सपा सरकार में हमेशा किसानों को प्राथमिकता दी गई है. किसान के लिए फसल की सिंचाई की व्यवस्था करेंगे. क्योंकि पैदावार अच्छी होगी तभी किसानों को फायदा होगा.

Also Read: UP Election: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने संभाली करहल में कमान, बेटे अखिलेश के लिए जनता से की ये अपील
‘बुल्डोजर चलाकर लोगों को परेशान कर रहे’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है. तीसरे-चौथे चरण में सपा की सरकार बनेगी. सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे. बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा.’ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में कहा कि सरकारी बैंकों को लूटकर जितना बीजेपी सरकार में लोग भागे हैं, उतना पहले कभी नहीं भागे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुल्डोजर चलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान युवाओं को रोजगार देने पर है ही नहीं. उनका ध्यान तो सिर्फ झूठ बोलने पर है. बीजेपी का हर नेता झूठ बोलने में माहिर है. जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना बड़ा झूठा है.

Also Read: UP Election 2022: शाहजहांपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश का तंज- परिवार वाले ही जानते हैं परिवार की समस्या
‘जीत तो पक्की है बस सावधान रहना’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल में कहा कि करहल में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की संसदीय सीट है. जीत तो यहां सपा की पक्की है लेकिन इन भाजपाइयों से सबको बचकर रहने की जरूरत है. ये झूठ बोलकर कभी भी कोई भी मुद्दा बनाने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ही इस क्षेत्र का विकास हो सकता है. उन्होंने नेताजी के नाम को दोहराते हुए कहा कि इतना जनसमर्थन देखकर ही लग रहा है कि प्रदेश की जनता ने अपना फैसला सपा के पक्ष में सुना दिया है.

Exit mobile version