UP Election 2022: शाहजहांपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश का तंज- परिवार वाले ही जानते हैं परिवार की समस्या

पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मगर पेट्रोल-डीजल महंगा होने के बाद गाड़ी से चलना मुश्किल हो गया है. मांर्च के बाद राशन नहीं मिलेगा. बजट में इंतजाम ही नहीं किया गया है लेकिन समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार बनेगी तो राशन मुहैया कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 5:34 PM
an image

Akhilesh Yadav Shahjahanpur Visit: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, ‘10 फरवरी को ही दस मार्च के नतीजे बता दिए. लग रहा बीजेपी की खाट खड़ी हो गई है. ऐसा समर्थन कभी देखने को नहीं मिला. जब से क्षेत्रीय दल साथ लिए तब से लग रहा बीजेपी साफ हो गई है.’ उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘परिवार वाले ही परिवार का दर्द समझ सकते हैं.’

‘सपा सरकार में मुहैया कराएंगे राशन’

शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा के तमाम नेता आये होंगे. छोटा नेता आया होगा तो छोटा झूठ बोला होगा. सबसे बड़े नेता ने सबसे बड़ा झूठ बोला होगा.’ उन्होंने अपने जनसभा जनता से पूछा, ‘किसानों की आय दोगुनी तो दूर यहां खाद तक नहीं दिला पाए. उसकी भी बोरी में चोरी हो गई. हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में चलाने का वादा किया गया था. मगर पेट्रोल-डीजल महंगा होने के बाद गाड़ी से चलना मुश्किल हो गया है. मांर्च के बाद राशन नहीं मिलेगा. बजट में इंतजाम ही नहीं किया गया है लेकिन समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार बनेगी तो राशन मुहैया कराया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: बदायूं में अखिलेश का करारा तंज- 10 फरवरी के बाद बीजेपी के नेता ठंडे पड़े, निकल गई गर्मी
‘भाजपा नेता कद के हिसाब से झूठ बोलते हैं’

सपा प्रमुख ने कहा कि हर चीज मंहगी हो गई है. बिजली का बिल आने पर जनता को करंट लगता है. हर कोई दुखी है. जनता महंगाई का बदला इनको सत्ता से बेदखल कर लेगी. गरीबों को राशन चुनाव के चलते मिल रहा है. भाजपा के घोषणा पत्र में कुछ पूरा नहीं हुआ है. नया जारी कर दिया. उन्हें दो मिनट का मौन रखना चाहिए. भाजपा नेता कद के हिसाब से झूठ बोलते हैं. छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलता है. हमारी और उनकी बात मत मानों. आप खुद रिसर्च कर लो. उनका झूठ मिल जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: सपा के गढ़ कन्नौज में पीएम मोदी बोले- दो परिवार के लोगों को अब नहीं दिख रहे जीत के सपने
‘महिला अपराध की 50 फीसदी शिकायत यूपी से’

उन्होंने कहा कि यूपी विकास के साथ ही हर चीज में पिछड़ गया है. यहां पुलिस हिरासत में सबसे अधिक मौत हुई हैं. महिला अपराध की 50 फीसदी शिकायत यूपी से हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने रोजगार देने के मामले में युवाओं से झूठ बोला है. मगर, हम सरकार बनने पर युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देंगे. युवाओं और छात्रों को लैपटॉप, छात्रवृत्ति समेत तमाम योजनाओं का फायदा भी मिलेगा.

Exit mobile version