UP Chunav 2022: 5वें चरण के मतदान में आमजन से लेकर दिग्गजों ने डाला वोट, सबने की बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी, अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया सहित कई नेताओं ने मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट दिया.
5th Phase Voting: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का दिन है. इस बीच जनता के साथ वीआईपी वोटर्स यानी दिग्गज भी मतदान केंद्रों में वोट डाल रहे हैं. सभी जीत की उम्मीद से लबरेज हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी, अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया सहित कई नेताओं ने मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट दिया.
Also Read: UP Chunav Voting LIVE: यूपी चुनाव में पांचवें चरण में 9 बजे तक 8.02% वोटिंग, कौशांबी में 11.40% मतदान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मताधिकार का प्रयोग
Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya casts his vote at a polling booth in Prayagraj. He is contesting from Sirathu.
"I appeal to the people to vote in as many numbers as possible. We will secure 300+ seats and form govt." he says pic.twitter.com/NDU9qu5TAo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
पांचवें चरण के मतदान में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश की योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने भी रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान जब वे वोट डालने के बाद बूथ से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. हम 300+ सीटें सुरक्षित करेंगे और सरकार बनाएंगे.’
एक बार फिर जनता अपने रिकॉर्ड तोड़ने जा रही : राजाभैया
#UPElections2022 5th phase | Jansatta Dal Loktantrik's Raghuraj Pratap Singh alias 'Raja Bhaiya', who is contesting from Kunda, casts his vote at a polling booth in Benti, says "Breaking your own record is a challenge in itself…will break my record." pic.twitter.com/0sUt3KARPA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़़ रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया ने कुंडा की बेती बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने इस बीच मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे इस बार भी बड़े भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुंडा की जनता हर बार रिकॉर्ड तोड़ने का काम करती है. 2022 के चुनाव में एक बार फिर जनता अपने रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
जनता ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है : पीएल पुनिया, कांग्रेस
Congress leader PL Punia casts his vote at a polling booth in Barabanki
He says, "BJP thinks it has weakened & is losing. So, they brought everyone to campaign-from PM to HM to their national president. They're trying but people won't get lured. They've decided to make BJP lose" pic.twitter.com/ApT2eKm18o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
बाराबंकी के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है. इसलिए वे सभी को प्रचार के लिए पीएम से लेकर गृहमंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तक को ले आए. वे कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग अब लालच में नहीं आएंगे. उन्होंने बीजेपी को हारने का फैसला किया है.’