UP Election 2022: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर बनाएंगे नयी राजनीतिक पार्टी, लोगों से मांगे सुझाव
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एक नए राजनैतिक दल गठन करने की घोषणा कर दी हैं. उन्होंने इसके लिए आमजन से सुझाव मांगे है.
योगी सरकार की ओर से जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर आमजन से पार्टी का नाम क्या हो, उसका उद्देश्य और स्वरूप तय करने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं.
वहीं नई पार्टी के संबंध में अमिताभ ठाकुर ने दो ट्वीट करने के बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे अयोध्या और गोरखपुर यात्रा के निकट आने और नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करते ही मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया है. यह एक अजीबोगरीब स्थिति है. मानो प्रदेश में कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो.
अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु व जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद हम साथियों ने मिलकर एक नयी राजनैतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है. सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है.
तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु व जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद हम साथियों ने मिलकर एक नयी राजनैतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है. सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है. pic.twitter.com/OlavyQncRd
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 27, 2021
उन्होंने आगे लिखा है, ‘सभी साथियों से विनम्र अनुरोध- यह कोई अधिरोपित पार्टी नहीं, बल्कि आपकी अपनी पार्टी है. अपनी इस पार्टी का नाम, उद्देश्य, स्वरूप तय करें. कृपया अपने सुझाव, राय, मंतव्य व्हाट्सएप नं० 9453537746 (विक्रांत पाण्डेय)/ 8546004154 (लक्ष्मीकांत सिंह)/ 7905120351 (नीरज यादव) पर अविलम्ब भेजें.’
सभी साथियों से विनम्र अनुरोध- यह कोई अधिरोपित पार्टी नहीं आपकी अपनी पार्टी है.अपनी इस पोलिटिकल पार्टी का नाम, उद्देश्य, स्वरुप तय करें.
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 27, 2021
कृ अपने सुझाव, राय, मंतव्य व्हाट्सएप नं० 9453537746 (विक्रांत पाण्डेय)/ 8546004154 (लक्ष्मीकांत सिंह)/ 7905120351 (नीरज यादव) पर अविलम्ब भेजें pic.twitter.com/ylsvBDPmlW
अमिताभ ठाकुर ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक और विभेदकारी कार्य किये, वह इनके विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, फिर चाहे आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ें.
मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते व नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद.
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 27, 2021
अजीबोगरीब स्थिति ! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो !
इतना डर क्यों सरकार ? pic.twitter.com/Xj6honduVz
अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं. बतौर ASP उनकी पहली पोस्टिंग गोरखपुर में हुई थी. उसके बाद उन्होंने बतौर SP पहली पोस्टिंग पिथौरागढ़ में मिली. इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तैनात रहे. 23 मार्च 2021 को गृह मंत्रालय की ओर से अमिताभ ठाकुर को जबरन रिटायर कर दिया गया था.
Also Read: UP में सख्ती से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात नौ बजे से पुलिस बजाएगी हूटरPosted By Ashish Lata