26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: वाह रे आयोग ! जहां बनाया सेल्फी प्वाइंट वहां मोबाइल ले जाने की मनाही, ये कैसा वोटिंग सेलिब्रेशन?

Lucknow Chunav: चुनाव आयोग की इस प्लानिंग को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं. सुरक्षा में तैनात जवानों के पास कोई जवाब नहीं है. यूपी में चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है.

Lucknow Chunav News: चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया है. मगर सुरक्षा कारणों से लोग वहां पर मोबाइल ले जाने के लिए पाबंद हैं. यानी जहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. वहां पर मोबाइल लेकर जाने की मनाही है. ऐसे में चुनाव आयोग की इस प्लानिंग को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं. सुरक्षा में तैनात जवानों के पास कोई जवाब नहीं है. यूपी में चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ में कई पोलिंग बूथ में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है. मगर पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों की ओर से पोलिंग बूथ में जाने वाले लोगों से मोबाइल पहले ही रखवा लिया जा रहा है. ऐसे में उस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने की चाह रखने वाले फर्स्ट टाइम वोटर सहित कई लोग निराश होकर लौट जा रहे हैं. जाहिर है चुनाव आयोग की इस कोशिश को उनके अधिकारी ही पलीता लगा दे रहे हैं.

यूपी में चौथे फेज में 59 सीटों पर मतदान

पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज और खागा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें