UP Chunav 2022: बीजेपी के घोषणा पत्र की राह में सपा, आप और कांग्रेस के कई अड़ंगे, क्या कल मिलेगा तोड़?
यह मुद्दा बीजेपी सहित आप और कांग्रेस के लिए भी सिरदर्द बन सकता है. सरकारी नौकरी पेशा वाले इस घोषणा के बाद से ही सपा की ओर आकर्षित होते हुए बताए जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के घोषणा पत्र में इस योजना का तोड़ होना बहुत आवश्यक है.
Lucknow News: भाजपा के घोषणा पत्र का सभी को बेसब्री से इंतजार है. सपा ने तो पहले ही घोषित कर दिया है कि भाजपा का घोषणा पत्र आने के बाद ही वह अपना संकल्प पत्र जारी करेंगे. वहीं, कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनका घोषणा पत्र भी 9 फरवरी को आ जाएगा. मगर इन सबके बीच सबसे अहम है कि भाजपा के घोषणा पत्र में क्या सपा, आप और कांग्रेस की ओर से किए गए ऐलानों का कोई सटीक तोड़ मिलेगा? मंगलवार 8 फरवरी को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेेेशकर के निधन को देखते हुए भाजपा के घोषणा पत्र का ऐलान टाल दिया गया था.
पुरानी पेंशन योजना
समाजवादी पार्टी ने भाजपा को यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 सबसे ज्यादा चुनौती दे रखी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूं तो अपनी पार्टी का संकल्प पत्र जारी नहीं किया है. मगर उन्होंने पहले से ही यह ऐलान कर दिया है कि सपा की सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. यह मुद्दा बीजेपी सहित आप और कांग्रेस के लिए भी सिरदर्द बन सकता है. सरकारी नौकरी पेशा वाले इस घोषणा के बाद से ही सपा की ओर आकर्षित होते हुए बताए जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के घोषणा पत्र में इस योजना का तोड़ होना बहुत आवश्यक है.
Also Read: पंचायत चुनाव में अलग हुए दो भाई विधायकी चुनाव में हुए एक, सुरेश राही और रमेश राही की एक हुई ‘राह’
300 यूनिट फ्री बिजली
यूपी के चुनावी माहौल में सबसे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को भुनाने में देरी नहीं की और उन्होंने भी ऐसी ही घोषणा कर दी. प्रदेश में इसके लिए दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से कोशिशें की जा रही हैं. कार्यकर्ता फॉर्म भी भरवा चुके हैं. लोगों की मन टटोलते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी अपनी हर जनसभा और प्रेस कांफ्रेंस में इस मसले को याद दिलाना नहीं भूलते. ऐसे में भाजपा के घोषणा पत्र में इसका कोई न कोई तोड़ होना अनिवार्य है. ऐसा ही ऐलान आप सांसद और यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह भी कर रहे हैं.
Also Read: UP Election 2022: सीट बंटवारे पर फंसा कृष्णा पटेल के अपना दल और सपा में पेंच, किसके दखल से सुलझेगा मामला?
10 लाख तक की फ्री चिकित्सा
बीते दो साल से देश-दुनिया में मेडिकल इमर्जेंसी का विषय सभी को हलकान किए हुए है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से आपातकालीन चिकित्सा की परिस्थिति में 10 लाख रुपए तक की फ्री सहायता करने का रोचक ऐलान किया गया है. हालांकि, केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत आम आदमी को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिल ही रहा है. मगर कांग्रेस के इस ऐलान के बाद उम्मीद है कि भाजपा भी अपनी इस सीमा को बढ़ा दे.
भर्ती बढ़ाने का दबाव
प्रदेश की भाजपा सरकार पर एक दबाव है भर्ती निकालने का. यूपी के लिए कांग्रेस की ओर से पहले ही भर्ती विधान घोषणा पत्र कांग्रेस की ओर से जारी कर दिया गया है. इसके तहत कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख भर्ती निकालने का दावा किया है. वहीं, सपा ने भी भर्ती बढ़ाने के लिए वादा कर रखा है. इस बीच ‘आप’ की ओर से भी रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का ऐलान किया गया है. जाहिर है, भाजपा पर प्रदेश में बेरोजगारी को घटाने के लिए किसी रोचक ऐलान की आवश्यकता है.