Polling Stations: मतदाता एक क्लिक में चेक करें अपना पोलिंग बूथ, ये सिंपल टिप्स करें फॉलो

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. यदि आपको मतदान करना है और मतदान केंद्र की जानकारी नहीं है, तो इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें...

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 8:24 AM

how to check polling booth: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. फिफ्थ फेज में यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर कुल 693 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा में से किसी भी जिले के मतदाता हैं, और आपको अपने मतदान केंद्र के बारे में नहीं पता तो ये खबर आपके लिए ही है.

पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए क्या करें

अपने इलाके के पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको https://eci.gov.in/ इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप बूथ सेक्शन पर क्लिक करें. बूथ सेक्शन पर क्लिक करने के बाद पेज के दाई तरफ ‘सर्च यॉर पोलिंग स्टेशन’ (Search polling station) पर क्लिक करें. यहां आप अपना एपीआईसी नंबर दर्ज करें, यहां सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा यूपी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ‘नो यॉर एंड बूथ लेवल ऑफिस’ लिंक के जरिए जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Voter Helpline App पर पाएं सभी जानकारी

इसके अलावा मतदाता Voter Helpline App के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट करें. सब्मिट करते ही आपको वोटर लिस्ट से जुड़ी डिटेल मिल जाएगी. Voter Helpline App पर ही आप पोलिंग बूथ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Ayodhya Election 2022 LIVE: अयोध्या की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटिंग के लिए संतो की लगी लाइन

पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता कर रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जोकि शाम छह बजे तक चलेगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

Also Read: UP Chunav Voting LIVE: अयोध्या से अमेठी तक मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान
12 जिलों की 61 विधानसभा सीट पर मतदान

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें- इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु)., गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु)., कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु)., चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु)., फूलपुर. प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, बारा (सु)., कोरांव (सु)., कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु)., दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु)., मिल्कीपुर (सु)., बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु)., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज,भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा सीट शामिल है.

Next Article

Exit mobile version