UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए पांच चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण के लिए 3 मार्च यानी आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. कोरोना के खतरे के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जोकि इससे पहले नहीं किए गए थे. कोरोना को देखते हुए चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशन्स की संख्या बढ़ाई गई है. आइए एक नजर डालते हैं चुनाव आयोग के इंतजाम पर…
इस बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) और आने-जाने की परेशानी को देखते हुए दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिग बूथ पर नहीं जाना पड़ रहा है. मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी गई. इस बार प्रदेश में 9879 नए पोलिंग बूथ और बनाए गए हैं.
इस बार सभी बूथों पर कोरोना के नियमों (Corona guidelines) का पालन किया जा रहा है. प्रत्येक बूथ (Polling station) पर सिर्फ 1250 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे. सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जा रहे हैं. महिला मतदाताओं (Female voter) के लिए खास मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. चुनाव में मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है.
Also Read: UP Chunav Voting LIVE: यूपी के 10 जिलों की 57 विधासभा सीट पर सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, तैयारी तेज
पहली बार मतदाताओं को चुनाव नियमों की पर्ची दी जा रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए ‘सुविधा ऐप’ (SUVIDHA App) पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए सी-विजिल (cVIGIL App) एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इस ऐप के जरिए चुनाव में धांधली के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन (code of conduct violation) की जानकारी भी दे सकते हैं. प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान घर-घर 20 लोगों के साथ प्रचार करने की इजाजत दी गई है.
इस बार चुनाव में know your candidate app ऐप भी लॉन्च किया गया है. यह ऐप चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड (Candidate’s criminal record) की जानकारी के लिए है. ऐप के जरिए मतदाता कुछ ही देर में अपने विधानसभा उम्मीदवार की कुंडली का पता लगा सकते हैं. ऐप पर उम्मीदवार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.