11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Polling Stations: मतदाता एक क्लिक में चेक करें अपना पोलिंग बूथ, ये सिंपल टिप्स करें फॉलो

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. यदि आपको मतदान करना है और मतदान केंद्र की जानकारी नहीं है, तो इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें...

how to check polling booth: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सिक्स्थ फेज में यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), बलरामपुर (Balrampur), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बस्ती (Basti), संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar), महराजगंज (Maharajganj), कुशीनगर (Kushinagar), देवरिया (Deoria) और बलिया (Ballia) में से किसी भी जिले के मतदाता हैं, और आपको अपने मतदान केंद्र के बारे में नहीं पता तो ये खबर आपके लिए ही है.

पोलिंग बूथ की जानकारी कैसे प्राप्त करें

अपने इलाके के पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको https://eci.gov.in/ इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप बूथ सेक्शन पर क्लिक करें. बूथ सेक्शन पर क्लिक करने के बाद पेज के दाई तरफ ‘सर्च यॉर पोलिंग स्टेशन’ (Search polling station) पर क्लिक करें. यहां आप अपना एपीआईसी नंबर दर्ज करें, यहां सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा यूपी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ‘नो यॉर एंड बूथ लेवल ऑफिस’ लिंक के जरिए जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Voter Helpline App पर पाएं सभी जानकारी

इसके अलावा मतदाता Voter Helpline App के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट करें. सब्मिट करते ही आपको वोटर लिस्ट से जुड़ी डिटेल मिल जाएगी. Voter Helpline App पर ही आप पोलिंग बूथ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Kushinagar Chunav 2022 LIVE: कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, वोटिंग के लिए पहुंचने लगे लोग
छठवें चरण के लिए दस जिलों में चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत दस जिलों में अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), बलरामपुर (Balrampur), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बस्ती (Basti), संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar), महराजगंज (Maharajganj), कुशीनगर (Kushinagar), देवरिया (Deoria) और बलिया (Ballia) जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी 3 मार्च को मतदान हो रहा है.

Also Read: Siddharthnagar Election 2022: सिद्धार्थनगर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्र में मतदान

छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है. उनका विवरण ये रहा- कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें