13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pratapgarh Chunav: प्रतापगढ़ में प्रशासन की ‘परीक्षा’ खत्म, तमाम आरोपों के बीच मतदान हुआ सम्पन्न

प्रतापगढ़ की 7 विधानसभा सीट में से सबसे अधिक विश्वनाथगंज सीट पर 19 प्रत्याशी हैं, जबकि सबसे कम नौ प्रत्‍याशी बाबागंज में हैं. रामपुर खास व रानीगंज विधानसभा सीट पर 14-14 प्रत्याशी, सदर में 13 प्रत्याशी, कुंडा में 11 प्रत्याशी, पट्टी में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • अमेठी- 52.82%

  • रायबरेली- 56.06%

  • सुल्तानपुर- 54.91%

  • चित्रकूट- 59.50%

  • प्रतापगढ़- 50.20%

  • कौशाम्बी- 56.96%

  • प्रयागराज- 51.29%

  • बाराबंकी- 54.75%

  • अयोध्या- 58.01%

  • बहराइच- 54.68%

  • श्रावस्ती- 57.24%

  • गोंडा- 54.21%

प्रतापगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 44.29% मतदान
  • अमेठी- 46.42%

  • रायबरेली- 46.86%

  • सुल्तानपुर- 46.43%

  • चित्रकूट- 51.56%

  • प्रतापगढ़- 44.29%

  • कौशाम्बी- 48.66%

  • प्रयागराज- 42.62%

  • बाराबंकी- 45.53%

  • अयोध्या- 50.66%

  • बहराइच- 48.75%

  • श्रावस्ती- 36.57%

  • गोंडा- 34.35%

सपा लगा रही राजाभैया और उनके समर्थकों पर कई आरोप

प्रतापगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 33.72 प्रतिशत मतदान किया गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से राजाभैया और उनके समर्थकों पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

प्रतापगढ़ में कहीं ईवीएम खराब तो कहीं मारपीट के आरोप

समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा 245 की बूथ संख्या 61 व 62 पर जनसत्ता दल के लोग फर्जी मतदान करवा रहे हैं. वहीं, उन्होंने एक और ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कुंडा विधानसभा 246 में जनसत्ता दल और राजाभैया मतदाताओं को धमका रहे हैं. राकेश पासी नाम के मतदाता पर जानलेवा हमला हुआ है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त चुनाव कराएं. इसी क्रम में एक और आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा 245 की बूथ संख्या 216, 217 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं.

पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
Undefined
Pratapgarh chunav: प्रतापगढ़ में प्रशासन की 'परीक्षा' खत्म, तमाम आरोपों के बीच मतदान हुआ सम्पन्न 3
  • अमेठी- 21.55%

  • रायबरेली- 20.11%

  • सुल्तानपुर- 22.44%

  • चित्रकूट- 25.59%

  • प्रतापगढ़- 20.09%

  • कौशाम्बी- 25.03%

  • प्रयागराज- 18.78%

  • बाराबंकी- 18.67%

  • अयोध्या- 24.61%

  • बहराइच- 22.82%

  • श्रावस्ती- 23.18%

  • गोंडा- 22.29%

प्रतापगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष ने राजाभैया के समर्थकों पर लगाया आरोप

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से मारपीट होने की सूचना मिल रही है. इस संबंध में सपा के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है.

पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
Undefined
Pratapgarh chunav: प्रतापगढ़ में प्रशासन की 'परीक्षा' खत्म, तमाम आरोपों के बीच मतदान हुआ सम्पन्न 4

5th Phase Voting Live: पांचवें चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 12 जिलों में औसतन 8.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें प्रतापगढ़ में 7.75 फीसदी मतदान किया गया है. वहीं, बाराबंकी में 6.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

  • अमेठी- 8.65

  • रायबरेली- 7.48

  • सुल्तानपुर- 8.58

  • चित्रकूट- 8.78

  • प्रतापगढ़- 7.75

  • कौशाम्बी- 11.40

  • प्रयागराज- 7.07

  • बाराबंकी- 6.20

  • अयोध्या- 9.44

  • बहराइच- 7.51

  • श्रावस्ती- 9.65

  • गोंडा- 8.29

प्रतापगढ़ में राजाभैया ने की वोटिंग, बोले- जीतेंगे बड़े अंतर से

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़़ रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया ने कुंडा की बेती बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने इस बीच मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे इस बार भी बड़े भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे.

प्रतापगढ़ की बेती बूथ पर ईवीएम खराब होने से हड़कंप

प्रतापगढ़ की बेती बूथ पर ईवीएम में खराबी आने के कारण अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. इस कारण मतदाताओं में रोष व्याप्त है. बताया जा रहा है कि विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

प्रतापगढ़ की सात सीटों पर 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे

Pratapgarh Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रतापगढ़ की सात सीटों पर 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे अधिक विश्वनाथगंज सीट पर 19 प्रत्याशी हैं, जबकि सबसे कम नौ प्रत्‍याशी बाबागंज में हैं. रामपुर खास व रानीगंज विधानसभा सीट पर 14-14 प्रत्याशी, सदर में 13 प्रत्याशी, कुंडा में 11 प्रत्याशी, पट्टी में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ जिले में 7 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें बाबागंज (Babaganj Seat), रामपुर खास (Rampur Khas Seat), कुंडा (Kunda Assembly Seat), विश्वनाथगंज (Vishwanathganj Seat), प्रतापगढ़ सदर (Pratapgarh Sadar), पट्टी (Patti), रानीगंज (Raniganj Seat) विधानसभा सीटें शामिल हैं.

Also Read: UP Chunav Voting LIVE: अयोध्या से अमेठी तक मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें