13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में नामांकन केंद्र की जगह ज्योतिषाचार्यों के चक्कर काट रहे प्रत्याशी, आज पांच का नॉमिनेशन

UP Election 2022: बरेली में आज भाजपा के पांच प्रत्याशी नामांकन कराएंगे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बरेली में 21 जनवरी से नामांकन शुरू हो गए हैं.

Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बरेली में 21 जनवरी से नामांकन शुरू हो गए हैं. मगर, अभी तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है. शुक्रवार को 67 नामांकन पत्र की खरीद हुई थी. दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को एक बार फिर नामांकन की कवायद शुरू होगी. आज भाजपा के पांच प्रत्याशी नामांकन कराएंगे.

नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी तक

खरमास बीतने के बाद पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए शुभ मुहूर्त निकाल रहे हैं. कुछ प्रत्याशियों ने ज्योतिषाचार्यों से शुभ मुहूर्त भी निकलवा लिए हैं. उसी के अनुसार अब सोमवार को उनके नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद है. नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी.

अच्छे समय की तलाश में प्रत्याशी

इधर, राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराने के लिए ज्योतिषाचार्यों से शुभ मुहूर्त निकलवाए हैं. कई प्रत्याशी अभी भी नामांकन दाखिल करने के लिए अच्छा समय निकलवाने के लिए ज्योतिषाचार्यों के पास जा रहे हैं. आज भाजपा के पांच प्रत्याशी नामांकन कराने की तैयारी में हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि, सोमवार को बहेड़ी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह, नवाबगंज के डा. एमपी आर्य, बिथरी चैनपुर के डा. राघवेंद्र शर्मा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

Also Read: UP Election: वाराणसी में योगी के कैबिनेट मंत्री को चुनौती देंगे ओपी राजभर, शिवपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
कोरोना गाइडलाइन के साथ होगा नामांकन

महानगर अध्यक्ष डा. कुल मोहन अरोड़ा ने बताया कि शहर सीट के प्रत्याशी डा. अरुण कुमार और कैंट के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल अपना नामांकन पत्र दाखिल सोमवार को करेंगे. निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रत्याशी सादगी के साथ नामांकन कराने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे.

अन्य दलों के प्रत्याशी भी करा सकते हैं नामांकन

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया कि फिलहाल किसी भी प्रत्याशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बारे में जानकारी दी है. सोमवार के बाद ही नामांकन कराने की संभावना है.वही, कांग्रेस और बसपा ने भी अपने प्रत्याशियों के नामांकन कराने की बात स्पष्ट नहीं की है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें