15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras Constituency Result 2022: जीत की ओर बढ़ रहीं अंजुला सिंह माहौर, जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस मतगणना के साथ ही हाथरस सदर से बीजेपी प्रत्याशी अंजुला सिंह माहौर की राजनीतिक किस्मत का भी फैसला होना है. अब तक की वोट काउंटिंग में माहौर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस मतगणना के साथ ही हाथरस सदर से बीजेपी प्रत्याशी अंजुला सिंह माहौर की राजनीतिक किस्मत का भी फैसला होना है. अब तक की वोट काउंटिंग में माहौर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अंजुला सिंह माहौर आगरा की रहने वाली हैं. हाथरस उनके लिए नया है. भाजपा की ओर से प्रत्याशी होने के नाते भाजपाई वोट से मुकाबले में हैं. स्थानीय प्रत्याशियों से जीत के लिए मुकाबला टक्कर का रहेगा. जीतना इतना आसान नहीं होगा.

विधानसभा: हाथरस सदर

जिला: हाथरस

शैक्षणिक योग्यता: एलएलबी

अंजुला सिंह माहौर का पॉलिटिकल करियर

अंजुला सिंह माहौर ने एलएलबी कर राजनीति में प्रवेश किया. आगरा से मेयर चुनीं गईं. आगरा जनपद में राजनीति कर हाथरस में विधायक पद के लिए भाग्य आजमा रही है.

जुला सिंह माहौर की  प्रॉपर्टी

प्रॉपर्टी: अंजुला सिंह माहौर ने 2020-2021 में 3.77 लाख की आय घोषित की है. 90 हजार नकदी, 8.81 लाख की धनराशि बैंक में, 1.94 करोड़ के बंधपत्र-शेयर, 25 लाख की एलआईसी, 12 लाख रूपए की ऑडी कार है. 25 लाख के गहने हैं. अंजुला सिंह माहौर ने अपनी 1.80 करोड़ रूपए की जायदाद घोषित की है.

अंजुला सिंह माहौर पर नहीं है कोई आपराधिक मामला

अंजुला सिंह माहौर पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. माहौर आगरा की मेयर रहते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं. विधानसभा चुनाव में अंजुला सिंह माहौर ने सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ रखी. भाजपा की आईटी सेल ने भी इनका जमकर चुनाव प्रचार किया.

पूर्व मेयर के रूप में पापुलर हैं अंजुला सिंह माहौर

क्यों पापुलर हैं: अंजुला सिंह माहौर आगरा की पूर्व मेयर के रूप में पापुलर हैं. मेयर के दौरान वे मॉडलिंग में भी शामिल हुईं. अंजुला माहौर ने मेयर के दौरान अपनी धमक विदेशों में दिखाई. 2008 में ताज महल को जब विश्व के सात अजूबों में शामिल गया, तब उन्हें ही पुर्तगाल में ट्रॉफी दी. चीन में भी उन्हें आगरा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. पर हाथरस में इनकी पारी की अभी शुरुआत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें