Loading election data...

UP Election Result 2022: BJP और सपा के ये दिग्गज जीत से कोसों दूर, स्वामी प्रसाद मौर्य की करारी हार

यूपी चुनाव विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना लगातार जारी है. बीजेपी 250 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सपा 150 के अंदर सिमटी नजर आ रही है. इस बीच BJP और सपा के कुछ दिग्गज जीत से दूर होते जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 3:20 PM

UP Election result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च यानी आज मतगणना जारी है. मतगणना से पहले अधिकतर राजनीतिक जानकारों का कहना था कि विधानसभा चुनाव में समाजावदी पार्टी और बीजेपी के बीट कांटे की टक्कर है, लेकिन अब तक के रुझानों में ऐसा होता नहीं दिख रहा. बीजेपी 260 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सपा 137 के अंदर सिमटी नजर आ रही है. हालांकि इस बार सपा और बीेजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव में पिछड़ते जा रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य छूटे पीछे

कौशाम्बी की सिराथू विधानसभा सीट पर मतगणना लगातार जारी है. यहां योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 1000 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल लगातार आगे निकलती नजर आ रही हैं. हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. दोनों नेताओं के बीच वोटों को लेकर उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.

फाजिलनगर विधानसभा से स्वामी प्रसाद मौर्य हारे

वहीं दूसरी ओर कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. सपा ने इस बार फाजिलनगर से चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि वह इससे पहले पडरौना से तीन बार चुनाव जीत चुके थे. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगातार योगी और मोदी सरकार के खिलाफ प्रचार किया.

तमकुही राज विधानसभा से कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू पीछे

इसी तरह कुशीनगर की तमकुही राज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और यूपी कांग्रेस चीफ अजय सिंह लल्लू की राजनीतिक किस्मत पर संकट के बादल मड़राने लगे हैं. मतगणना के दौरान अब तक प्राप्त रुझानों में लल्लू अपनी सीट पर काफी पीछे छुट चुके हैं. यहां बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के असीम कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version