Loading election data...

बरेली में सपा विधायक की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News: पुलिस को संदिग्ध वीडियो सौपकर करीब तीन दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2022 6:48 AM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली की भोजीपुरा विधानसभा में सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम की जीत के जश्न में समर्थकों ने जुलूस निकाला था.मगर, शनिवार को जुलूस के जश्न का एक संदिग्ध वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों की आबाज आ रही है. जिसके चलते बड़ी संख्या में हिंदूवादी संग़ठन के कार्यकर्ता हाफिजगंज थाने पहुँचे. इन लोगों ने सपा विधायक की जीत के बाद निकलने वाले जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाने का आरोप लगाया है.

पुलिस को संदिग्ध वीडियो सौपकर करीब तीन दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की गुरुवार को मतगणना हुई थी.मतगणना में भोजीपुरा विधानसभा के सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य को चुनाव हराया.

इसके बाद सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने नगर पंचायत रिठौरा में जुलूस निकाला था.इस जुलूस का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो एडिट वीडियो बताया जा रहा है. मगर, शनिवार को हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज पटेल इंस्पेक्टर हाफिजगंज को तहरीर दी है.मगर, इंस्पेक्टर ने वीडियो की फोरेंसिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही.इसके बाद हिंदूवादी संग़ठन के नेता थाने से लौटे हैं.

-पहले भी वॉयरल हुआ था एडिट वीडियो

विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले भी भोजीपुरा विधानसभा के सपा प्रत्याशी के खिलाफ एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था.इसकी पुलिस में शिकायत हुई थी.मगर, पुलिस की जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version