Balrampur Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में बलरामपुर की चार सीटों का भी ब्यौरा सामने आ चुका है. जिले की 4 सीटों में से तीन सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है, जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
-
बलरामपुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के पलटू राम ने जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे नंबर पर सपा के जगराम पासवान रहे, जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है.
-
उतरौला विधानसभा सीट- इस विधानसभा से बीजेपी के रामप्रताप वर्मा ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर दूसरे नंबर पर रहे सपा गठबंधन के हसीब खां ने जीत दर्ज की है.
-
तुलसीपुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी से कैलाशनाथ ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार जेबा रिजवान को हार मिली है.
-
गैसड़ी विधानसभा सीट- इस विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी शिवप्रताप ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के शैलेष कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा.
-
बलरामपुर
-
उतरौला
-
गैसड़ी
-
तुलसीपुर
-
भाजपा गठबंधन- पलटू राम
-
सपा गठबंधन- जगराम पासवान
-
बसपा-हीराराम बौद्ध
-
कांग्रेस- बबिता आर्या
-
मतदान प्रतिशत- 48.08
-
भाजपा गठबंधन- राम प्रताप वर्मा
-
सपा गठबंधन- हसीब खान
-
बसपा- राम प्रताप वर्मा
-
कांग्रेस- धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू
-
मतदान प्रतिशत- 44.92
-
भाजपा गठबंधन- शैलेश कुमार सिंह शैलू
-
सपा- डॉ. शिव प्रताप यादव
-
बसपा- अलाउद्दीन
-
कांग्रेस- डॉ. इश्तियाक अहमद
-
मतदान प्रतिशत- 51.79
-
भाजपा गठबंधन- कैलाशनाथ शुक्ल
-
सपा गठबंधन-
-
अब्दुल मशहूद खान
-
बसपा- भुवन प्रताप सिंह
-
कांग्रेस- दीपेंद्र सिंह दीपांकर
-
मतदान प्रतिशत- 52.68
2017 के विधानसभा चुनाव में बलरामपुर जिले की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.
-
बलरामपुर से बीजेपी के पल्टूराम विधायक चुने गए
-
उतरौला से बीजेपी के रामप्रताप वर्मा विधायक चुने गए
-
गैसड़ी से बीजेपी के शैलेश कुमार सिंह विधायक चुने गए थे
-
तुलसीपुर से बीजेपी के कैलाश नाथ शुक्ला विधायक चुने गए थे