Loading election data...

Balrampur Election results: बलरामपुर की 3 विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा, एक सीट पर सपा की जीत

Balrampur Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस सिलसिले में बलरामपुर की चार सीटों का भी ब्यौरा सामने आ चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 10:47 PM

Balrampur Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में बलरामपुर की चार सीटों का भी ब्यौरा सामने आ चुका है. जिले की 4 सीटों में से तीन सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है, जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

बलरामपुर की तीन सीट पर बीजेपी का कब्जा, एक पर सपा ने दर्ज की जीत

  • बलरामपुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के पलटू राम ने जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे नंबर पर सपा के जगराम पासवान रहे, जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है.

  • उतरौला विधानसभा सीट-  इस विधानसभा से बीजेपी के रामप्रताप वर्मा ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर दूसरे नंबर पर रहे सपा गठबंधन के हसीब खां ने जीत दर्ज की है.

  • तुलसीपुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी से कैलाशनाथ ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार जेबा रिजवान को हार मिली है.

  • गैसड़ी विधानसभा सीट- इस विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी शिवप्रताप ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के शैलेष कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

बलरामपुर जिले की विधानसभा सीटें

  • बलरामपुर

  • उतरौला

  • गैसड़ी

  • तुलसीपुर

बलरामपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- पलटू राम

  • सपा गठबंधन- जगराम पासवान

  • बसपा-हीराराम बौद्ध

  • कांग्रेस- बबिता आर्या

  • मतदान प्रतिशत- 48.08

उतरौला विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- राम प्रताप वर्मा

  • सपा गठबंधन- हसीब खान

  • बसपा- राम प्रताप वर्मा

  • कांग्रेस- धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू

  • मतदान प्रतिशत- 44.92

गैसड़ी (सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- शैलेश कुमार सिंह शैलू

  • सपा- डॉ. शिव प्रताप यादव

  • बसपा- अलाउद्दीन

  • कांग्रेस- डॉ. इश्तियाक अहमद

  • मतदान प्रतिशत- 51.79

तुलसीपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- कैलाशनाथ शुक्ल

  • सपा गठबंधन-

  • अब्दुल मशहूद खान

  • बसपा- भुवन प्रताप सिंह

  • कांग्रेस- दीपेंद्र सिंह दीपांकर

  • मतदान प्रतिशत- 52.68

जानिए 2017 में बलरामपुर जिले में किस पार्टी का था दबदबा

2017 के विधानसभा चुनाव में बलरामपुर जिले की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.

2017 में किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • बलरामपुर से बीजेपी के पल्टूराम विधायक चुने गए

  • उतरौला से बीजेपी के रामप्रताप वर्मा विधायक चुने गए

  • गैसड़ी से बीजेपी के शैलेश कुमार सिंह विधायक चुने गए थे

  • तुलसीपुर से बीजेपी के कैलाश नाथ शुक्ला विधायक चुने गए थे

Next Article

Exit mobile version