Barabanki Election results 2022: बाराबंकी की 6 विधानसभा सीटों पर जबरदस्त मुकाबला, जानें कहां से कौन जीता

Barabanki Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस क्रम में बाराबंकी जिले की 6 सीटों का अंतिम ब्यौरा भी सामने आ चुका है. जानिए किस सीट से कौन उम्मीदवार जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 6:15 PM

Barabanki Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस क्रम में बाराबंकी जिले की 6 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. जानिए बाराबंकी की रामनगर, बाराबंकी सदर, जैदपुर (सुरक्षित), हैदरगढ़ (सुरक्षित), दरियाबाद विधानसभा सीट से कौन जीता और कौन हारा.

जानें बाराबंकी की 6 विधानसभा सीटों के परिणाम

  • रामनगर विधानसभा सीट- यहां से सपा के पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने जीत दर्ज की है. किदवई ने भाजपा के विधायक शरद अवस्थी को 261 वोट के अंतर से हराया है.

  • बाराबंकी सदर विधानसभा सीट- यहां से सपा के धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव ने जीत दर्ज की है. इस सीट से घर्मराज की यह लगातार तीसरी जीत है. सदर सीट से भाजपा की डॉ.रामकुमारी मौर्य को हारना का सामना करना पड़ा है.

  • जैदपुर विधानसभा सीट- यहां से सपा के विधायक गौरव रावत ने जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के अमरीश रावत को 1,10,303 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर महज 2421 वोटों के अंतर से गौरव रावत ने जीत दर्ज की है.

  • दरियाबाद विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने जीत दर्ज की है. सतीश चंद्र शर्मा ने सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह 32,402 वोट के अंतर से हराया है.

  • कुर्सी विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के विधायक साकेंद्र प्रताप सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की है. सिंह को 1,18,720 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा बहुत नजदीक आकर हार गए, राकेश वर्मा को कुल 1,18,503 वोट मिले.

  • हैदरगढ़ विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश रावत ने जीत दर्ज की है. जबकि सपा के उम्मीदवार राममगन को लंबी फाइट के बाद हार का सामना करना पड़ा.

बाराबंकी जिले की विधानसभा सीटें

  • कुर्सी

  • रामनगर

  • बाराबंकी सदर

  • जैदपुर(सुरक्षित)

  • हैदरगढ़(सुरक्षित)

  • दरियाबाद

कुर्सी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- साकेंद्र प्रताप वर्मा

  • सपा गठबंधन- राकेश कुमार वर्मा

  • बसपा- मीता गौतम

  • कांग्रेस- उर्मिला पटेल

  • मतदान प्रतिशत- 72.13

रामनगर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

भाजपा गठबंधन- शरद कुमार अवस्थी

सपा गठबंधन- फरीद महफूज किदवई

बसपा- राम किशोर शुक्ला

कांग्रेस- ज्ञानेश शुक्ला

मतदान प्रतिशत- 69.23

बाराबंकी सदर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- राम कुमारी मौर्य

  • सपा- धर्मराज सिंह

  • बसपा- डॉ. विवेक सिंह वर्मा

  • कांग्रेस- रूही अरशद

  • मतदान प्रतिशत- 67.61

जैदपुर(सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- अम्बरीष रावत

  • सपा- गौरव रावत

  • बसपा- ऊषा गौतम

  • कांग्रेस- तनुज पुनिया

  • मतदान प्रतिशत- 69.84

हैदरगढ़ (सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- दिनेश रावत

  • सपा- राम मगन रावत

  • बसपा- श्रीचंद्र रावत

  • कांग्रेस- निर्मला चौधरी

  • मतदान प्रतिशत- 65.63

दरियाबाद विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा गठबंधन- सतीश चंद्र शर्मा

  • सपा- अरविंद सिंह गोप

  • बसपा- जग प्रसाद रावत

  • कांग्रेस- चित्रा वर्मा

  • मतदान प्रतिशत- 66.42

जानिए 2017 में बाराबंकी जिले में किस पार्टी का था दबदबा

2017 के विधानसभा चुनाव में बाराबंकी जिले की 6 सीटों में से 5 सीटों पर बीजेपी का दबदबा रहा, जबकि एक सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी.

2017 में किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:

  • कुर्सी से भारतीय जनता के सकेंद्र प्रताप वर्मा विधायक चुने गए थे.

  • रामनगर से भारतीय जनता पार्टी के शरद कुमार अवस्थी विधायक चुने गए थे.

  • बाराबंकी सदर से समाजवादी पार्टी के धर्मराज सिंह विधायक चुने गए थे.

  • जैदपुर (सुरक्षित) से बीजेपी के उपेंद्र सिंह विधायक चुने गए थे.

  • हैदरगढ़ (सुरक्षित) से बीजेपी के बैजना‌थ रावत विधायक चुने गए थे.

  • दरियाबाद से भाजपा के सतीश चंद्र शर्मा विधायक चुने गए थे.

Next Article

Exit mobile version