Bhadohi Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में भदोही जिले की तीन सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. भदोही की दो सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है.
-
भदोही विधानसभा सीट- यहां से सपा के जाहिद ने 4885 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. बीजेपी के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को हार का सामना करना पड़ा है.
-
ज्ञानपुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी गठबंधन (निषाद पार्टी) के विपुल दुबे ने जीत दर्ज की है. दुबे ने 6231 वोटों के अंतर से सपा के राम किशोर बिंद को हराया है.
-
औराई विधानसभा सीट- से बीजेपी के दीनानाथ भास्कर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 1647 वोटों से सपा के अंजनी को हराया है.
-
भदोही
-
ज्ञानपुर
-
औराई
-
भाजपा गठबंधन- रवींद्र त्रिपाठी
-
सपा गठबंधन- जाहिद बेग
-
बसपा- हरिशंकर चौहान
-
कांग्रेस- वसीम अंसारी
-
मतदान प्रतिशत- 58.17
-
भाजपा गठबंधन- विपुल दुबे (निषाद पार्टी)
-
सपा गठबंधन- रामकिशोर बिंद
-
बसपा- उपेंद्र कुमार सिंह
-
कांग्रेस- सुरेश चंद्र मिश्रा
-
मतदान प्रतिशत- 54.82
-
भाजपा गठबंधन- दीनानाथ भास्कर
-
सपा- अंजनी सरोज
-
बसपा- कमला शंकर भारती
-
कांग्रेस- अंजू कनौजिया
-
मतदान प्रतिशत- 59.30
2017 के विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की दो सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर निषाद पार्टी ने दबदबा कायम रखा.
-
भदोही से बीजेपी के रवींद्रनाथ त्रिपाठी विधायक चुने गए थे.
-
ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विजय मिश्र विधायक चुने गए थे.
-
औराई (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर विधायक चुने गए थे.